उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

WATCH : मेरठ में टोल शुल्क मांगने पर महिला कर्मचारी पर चढ़ाई कार, हालत गंभीर - Controversy over Meerut toll plaza - CONTROVERSY OVER MEERUT TOLL PLAZA

मेरठ में परतापुर के काशी टोल प्लाजा पर टोल शुल्क विवाद (Controversy Over Meerut Toll Plaza) के बाद चालक ने टोल की महिला सुपरवाइज पर कार चढ़ा दी और फरार हो गया. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.

मेरठ टोल प्लाजा पर विवाद.
मेरठ टोल प्लाजा पर विवाद. (Photo Credit ; Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 14, 2024, 1:38 PM IST

टोल पर महिला कर्मचारी पर चढ़ाई कार. (Video Credit ; Etv Bharat)

मेरठ : मेरठ में टोल प्लाजा महिला कर्मचारी पर कार चढ़ाने का वीडियो सामने आया है. फास्टैग में पैसे न होने के कारण महिला कर्मचारी ने कार रोकी थी. इसके दौरान महिला कर्मचारी कार के सामने खड़ी हो गई थी. इसी दौरान कार चालक कर्मचारी को कार से रौंदता हुआ फरार हो गया. टोल कर्मचारियों की सूचना के बाद पहुंची परतापुर पुलिस सीसीटीवी फुटेज आधार पर कार चालक की तलाश कर रही है.

घटना रविवार देर रात की है. बताया जा रहा कि परतापुर के काशी टोल प्लाजा पर फास्टैग में बैलेंस न होने के चलते टोल कर्मचारी कार रोक ली थी. इसके बाद टोल प्लाजा सुपरवाइजर मनीषा चौधरी कार के सामने खड़े होकर चालक से टोल का नकद भुगतान करने को कहती हैं. इसी दौरान आरोपी कार चालक मनीषा को टक्कर मारकर कार भगा ले जाता है. घटना में मनीषा गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.



काशी टोल प्लाजा के मैनेजर प्रमोद धनगर का कहना है कि महिला सुपरवाइजर पर कार चालक ने शर्मनाक और जानलेवा हरकत की है. आरोप पर जल्द से जल्द कार्रवाई होनी चाहिए. परतापुर थाना प्रभारी जयकरण सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार का नंबर ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा और उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : मेरठ में टोल प्लाजा पर नियमों का नहीं हो रहा पालन

यह भी पढ़ें : मेरठ: टोल प्लाजा पर किसान की मौत, ग्रामीणों ने की तोड़फोड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details