झालावाड़ :राज्यसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के डॉ. बीआर आंबडेकर पर दिए बयान के बाद छिड़ा सियासी संग्राम अब भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसको लेकर शुक्रवार को झालावाड़ के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मूर्ति चौराहे पर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. साथ ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के संसद में दिए बयान पर नाराजगी जताई.
मौके पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र गुर्जर ने कहा कि केंद्र में बैठी भाजपा सरकार लगातार कांग्रेस नेताओं को निशाना बना रही है. संविधान पर संसद में चल रही बहस के दौरान देश के गृहमंत्री संविधान निर्माता के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी करते हैं, जो बर्दाश्त के काबिल नहीं है. उन्होंने कहा कि हम केंद्रीय गृहमंत्री के बयान का पुरजोर तरीके से विरोध करते हैं.