ETV Bharat / state

महंगी कार या घोड़ा-बग्घी नहीं, सजी-धजी बैलगाड़ियों में बारात लेकर पहुंचा दूल्हा - BAARAT ON BULLOCK CARTS

भीलवाड़ा में अनोखी बारात देखने को मिली, जहां दूल्हा सजी-धजी बैलगाड़ियों के साथ बारात लेकर निकला.

भीलवाड़ा में बैलगाड़ी पर बारात
भीलवाड़ा में बैलगाड़ी पर बारात (ETV Bharat Bhilwara)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 22, 2025, 1:56 PM IST

Updated : Jan 22, 2025, 2:09 PM IST

भीलवाड़ा : आजकल भव्य और यूनिक शादी करने का चलन बढ़ रहा है. इसमें धूमधाम से गाजे-बाजे के साथ दूल्हे का घोड़ी पर चढ़कर दुल्हन के घर आना हो या जयमाल में दूल्हा-दुल्हन की शानदार एंट्री हो, सब कुछ ट्रेंड के अनुसार किया जा रहा है. आज के जमाने में दूल्हे की बारात हेलीकॉप्टर से पहुंचती हुई तो सुनी या देखी होगी, लेकिन भीलवाड़ा जिले में एक दूल्हा अपनी दुल्हन को लेने बैलगाड़ी से पहुंचा. दूल्हे की बारात जिस रास्ते से गुजरी, हर कोई अचंभित रह गया.

बैलगाड़ियों में बारात लेकर पहुंचा दूल्हा (ETV Bharat Bhilwara)

दरअसल, जिले के रायपुर कस्बे से 15 किमी दूर कोशीथल गांव में एक अनोखी बारात देखने को मिली, जहां 22 वर्षीय मोनू जाट की बारात 27 बैलगाड़ियों में सवार होकर रायपुर क्षेत्र के गांव में 22 वर्षीय ज्योती से शादी रचाने पहुंचे. दूल्हे के पिता गुजरात के सूरत में स्टील का व्यवसाय करते हैं. बारात रायपुर के सूरजपुरा गांव में सहकारी समिति रायपुर के उपाध्यक्ष मांगी लाल जाट के घर पहुंची. शादी 21 जनवरी को संपन्न हुई.

इसे भी पढ़ें. 'बीरा भात भरण को आयो रे...' 1 दर्जन से ज्यादा बैलगाड़ियों पर सवार होकर बहन के मायरा भरने पहुंचे भाई

बारात में थी एक दर्जन बैलगाड़ियां : बारात में लगभग एक दर्जन बैल गाड़ियां शामिल थीं, जहां सभी बैलगाड़ियों को गुब्बारे सहित फूल मालाओं से सजाया गया था. यहां तक कि बैलगाड़ी खींचने वाले बैलों को भी आकर्षक तरीक से सजाया गया था. सबसे आगे दूल्हे की बैलगाड़ी चल रही थी और उसके पीछे बारातियों की बैलगाड़ी आ रही थी. इससे पता चलता है कि जाट समाज के रीति रिवाज और पारंपरिक प्रथा आज भी ग्रामीण क्षेत्र में जीवित हैं. इसी प्रथा को जिंदा रखते हुए जाट समाज की ओर से बैलगाड़ी को सजा कर बारात निकाली.

भीलवाड़ा : आजकल भव्य और यूनिक शादी करने का चलन बढ़ रहा है. इसमें धूमधाम से गाजे-बाजे के साथ दूल्हे का घोड़ी पर चढ़कर दुल्हन के घर आना हो या जयमाल में दूल्हा-दुल्हन की शानदार एंट्री हो, सब कुछ ट्रेंड के अनुसार किया जा रहा है. आज के जमाने में दूल्हे की बारात हेलीकॉप्टर से पहुंचती हुई तो सुनी या देखी होगी, लेकिन भीलवाड़ा जिले में एक दूल्हा अपनी दुल्हन को लेने बैलगाड़ी से पहुंचा. दूल्हे की बारात जिस रास्ते से गुजरी, हर कोई अचंभित रह गया.

बैलगाड़ियों में बारात लेकर पहुंचा दूल्हा (ETV Bharat Bhilwara)

दरअसल, जिले के रायपुर कस्बे से 15 किमी दूर कोशीथल गांव में एक अनोखी बारात देखने को मिली, जहां 22 वर्षीय मोनू जाट की बारात 27 बैलगाड़ियों में सवार होकर रायपुर क्षेत्र के गांव में 22 वर्षीय ज्योती से शादी रचाने पहुंचे. दूल्हे के पिता गुजरात के सूरत में स्टील का व्यवसाय करते हैं. बारात रायपुर के सूरजपुरा गांव में सहकारी समिति रायपुर के उपाध्यक्ष मांगी लाल जाट के घर पहुंची. शादी 21 जनवरी को संपन्न हुई.

इसे भी पढ़ें. 'बीरा भात भरण को आयो रे...' 1 दर्जन से ज्यादा बैलगाड़ियों पर सवार होकर बहन के मायरा भरने पहुंचे भाई

बारात में थी एक दर्जन बैलगाड़ियां : बारात में लगभग एक दर्जन बैल गाड़ियां शामिल थीं, जहां सभी बैलगाड़ियों को गुब्बारे सहित फूल मालाओं से सजाया गया था. यहां तक कि बैलगाड़ी खींचने वाले बैलों को भी आकर्षक तरीक से सजाया गया था. सबसे आगे दूल्हे की बैलगाड़ी चल रही थी और उसके पीछे बारातियों की बैलगाड़ी आ रही थी. इससे पता चलता है कि जाट समाज के रीति रिवाज और पारंपरिक प्रथा आज भी ग्रामीण क्षेत्र में जीवित हैं. इसी प्रथा को जिंदा रखते हुए जाट समाज की ओर से बैलगाड़ी को सजा कर बारात निकाली.

Last Updated : Jan 22, 2025, 2:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.