जोधपुर : शहर में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. वे बिना किसी डर के खुलेआम वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस का खौफ भी उन पर असर नहीं डाल रहा. शनिवार दोपहर ट्रैफिक कांस्टेबल प्रकाश मेघवाल को बदमाशों को टोकना भारी पड़ गया. बदमाशों ने बीच सड़क पर ही कांस्टेबल को पीटना शुरू कर दिया. राहगीरों ने बीच-बचाव कर किसी तरह कांस्टेबल को छुड़ाया.
फूड जोन में बदमाशों का हंगामा : एसीपी प्रतापनगर रवींद्र बोथरा के अनुसार शनिवार देर रात शहर के सरदारपुरा स्थित फूड ज़ोन में दो कार चालकों के बीच विवाद हो गया. नाराज एक चालक ने फोन कर 20-25 बदमाशों को बुला लिया. इनमें कई ने अपने चेहरे ढके हुए थे. आते ही उन्होंने जमकर उत्पात मचाया और कारों के शीशे तोड़ने लगे. इस दौरान फूड आउटलेट्स में कई लोग अपने परिवार के साथ मौजूद थे, जिससे अफरा-तफरी मच गई. बदमाशों ने राहगीरों की गाड़ियां भी रोकने की कोशिश की. करीब आधे घंटे तक यह हंगामा चलता रहा. लोगों ने किसी तरह वहां से निकलकर अपनी जान बचाई.
इसे भी पढ़ें- युवक पर जानलेवा हमले का मामला : 10 आरोपियों में से चार गिरफ्तार, शेष की तलाश जारी
उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक ज्यादातर बदमाश फरार हो चुके थे. पुलिस ने देर रात तक आरोपियों की तलाश की और दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक फरार हो गया. एसीपी रवींद्र बोथरा ने बताया कि प्रतापनगर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और फरार आरोपी की तलाश जारी है.
कांस्टेबल से मारपीट, वर्दी तक फाड़ी : वहीं, शनिवार दोपहर आखलिया चौराहे पर ड्यूटी कर रहे कांस्टेबल प्रकाश मेघवाल ने देखा कि कुछ नशे में धुत बदमाश राहगीरों से मारपीट कर रहे थे और लड़कियों से अभद्रता कर रहे थे, जब कांस्टेबल ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो बदमाशों ने उस पर ही हमला कर दिया. उसकी वर्दी तक फाड़ दी. राहगीरों ने बीच-बचाव कर किसी तरह कांस्टेबल को बचाया. पुलिस ने दो बदमाशों, राजेश और धोनी, को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीसरा फरार हो गया.
सरदारपुरा थाना अधिकारी शेष करण ने बताया कि सरदारपुर में रात को हुई घटना को लेकर पुलिस की टीम ने धरपकड़ करते हुए पांच आरोपियों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है. अभी पड़ताल जारी है, आगे और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं. उन्होंने बताया कि फिलहाल किसी पक्ष ने रिपोर्ट नहीं दी है. इसलिए कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है.