बाड़मेर : सरहदी गांव तामलोर के युवा सरपंच हिंदू सिंह दिल्ली में होने गणतंत्र दिवस के राष्ट्रीय समारोह में भाग लेने के लिए विशिष्ट आमंत्रण मिला है. इस छोटे से गांव के युवा सरपंच को समारोह में आमंत्रित किए जाने के बाद से क्षेत्र के लोगों में खुशी है. लोगों का कहना है कि यह केवल न सरपंच के लिए, बल्कि पूरे गांव और क्षेत्र के लिए गर्व का क्षण है.
सरपंच तामलोर ने बताया कि जलजीवन मिशन में काम कर रहे लोगों का जलशक्ति मंत्रालय ने पूरे देश में सर्वे करवाया था. उस सर्वे में राजस्थान से उनका भी चयन किया गया है. इसके बाद उन्हें दिल्ली बुलाया गया. दिल्ली के कर्तव्य पथ पर 26 जनवरी को होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में भारत सरकार ने आमंत्रित किया गया है.
पढ़ें: गणतंत्र दिवस परेड- 10 हजार विशेष अतिथियों को किया गया आमंत्रित, तैयारी पूरी
साफा पहनकर जाएंगे समारोह में: हिंदू सिंह ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह में आमंत्रित किया जाना गांव, जिले और प्रदेश के लिए बड़े गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में ड्रेस कोड तय है. हालांकि, वे राजस्थान की परम्परा के अनुसार साफा पहन कर जाएंगे. तामलोर गांव पाक सीमा से थोड़ी ही दूर है, जबकि राजधानी दिल्ली सैकड़ों किलोमीटर दूर है. गणतंत्र दिवस के राष्ट्रीय समारोह में विशेष अतिथि के रूप में होने की खुशी की बात है.
केंद्र सरकार की ओर से आया बुलावा: जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के आईईसी कॉर्डिनेटर अशोक सिंह ने बताया कि देश भर में जल जीवन मिशन में सराहनीय कार्य करने वाले जल मित्रों, पानी समितियों, सरपंचों और जन प्रतिनिधियों के बीच पिछले साल सर्वे करवाया गया था. इसमें चयनित लोगों को दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है. उन्होंने बताया कि जल संरक्षण और जल जीवन मिशन में बेहतरीन कार्य करने के लिए बाड़मेर के तामलोर के सरपंच हिन्दू सिंह तामलोर का चयन किया गया है.
तामलोर में 1600 घर नल से जुड़े: सिंह ने बताया कि तामलोर में जल जीवन मिशन में बेहतरीन काम हुआ है. राज्यपाल किशन राव हरिभाऊ बागड़े ने भी गत वर्ष 10 अगस्त को तामलोर आकर सराहा था. पांच हजार की आबादी वाले गांव में 1600 घर नल से जुड़ चुके हैं.