जयपुर: दिल्ली में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हैं. मतदान में भले ही अभी देर हो, लेकिन राजधानी दिल्ली के चुनाव को लेकर देशभर में सियासी पारा गर्म हो गया है. बुधवार को जयपुर पहुंचे भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल ने कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि जनता अब कांग्रेस को जान चुकी है. वह झांसे में आने वाली नहीं. राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए अग्रवाल ने कहा कि वे अच्छे आदमी हैं. कांग्रेस के लिए इतनी कब्र खोद देंगे कि देश में कहीं भी कांग्रेस नहीं रहेगी. उन्होंने दिल्ली चुनाव को लेकर जीत का दावा किया और कहा कि वहां तो मानो भाजपा चुनाव जीत चुकी. अब सिर्फ परिणाम की घोषणा बाकी है.
भाजपा में चल रहे संगठन चुनाव को लेकर प्रभारी ने कहा कि चुनाव की प्रक्रिया चल रही है. योग्यतम जिला अध्यक्ष बने, यह प्रयास है. 45 से 60 साल की उम्र के कार्यकर्ता, जिसका कोई आपराधिक इतिहास नहीं हो, भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं हो और पिछले दो चुनाव में पार्टी के प्रति समर्पित भूमिका रही हो, ऐसे कार्यकर्ताओं को सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष बनाया जा रहा है.
अग्रवाल ने कहा कि भाजपा के संगठन चुनाव पूरे देश में चल रहे हैं. राजस्थान कई राज्यों से आगे है. अग्रवाल ने कहा कि हम पूरे पारदर्शी तरीके से चुनाव कर रहे हैं. यदि कोई कार्यकर्ता असहमत होता है तो वो अपील में जाता है. भाजपा का राष्ट्रीय अपील अधिकारी मैं ही हूं. राजस्थान से अभी तक एक भी शिकायत मेरे पास नहीं आई है.
पढ़ें: भजनलाल मंत्रिमंडल विस्तार होगा या नहीं ? राधामोहन दास ने बता दिया, खुद सुनिए
राहुल कांग्रेस की कब्र खोद रहे : भाजपा प्रदेश प्रभारी ने कांग्रेस के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जनता कांग्रेस को जान चुकी है. चुनाव में जनता ने कांग्रेस पार्टी को जवाब दे दिया है. वे चर्चा में बने रहने के लिए कुछ ना कुछ आरोप लगाते हैं. उससे हमारा नुकसान नहीं होता, कुछ फायदा ही होता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस तो 2013 से पहले ही खत्म हो चुकी है. उन्होंने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे अच्छे आदमी हैं. वे कांग्रेस की इतनी कब्र खोद देंगे कि यह पार्टी देश में कहीं भी नहीं बचेगी.
दिल्ली में तो हम जीते हुए ही हैं : अग्रवाल ने दिल्ली चुनाव को लेकर कहा कि वहां तो हम बस जीते हुए ही हैं. चुनाव का रिजल्ट घोषित होना बाकी है. वहां 'आप' पार्टी बेनकाब हो चुकी है. वह झूठ और भ्रष्टाचार की राजनीति करती है. विकास से उनका कोई लेना-देना नहीं है. दिल्ली में फ्री बिजली के नाम पर अधिकारी पैसे वसूलते हैं. फ्री पानी के नाम पर टैंकर ब्लैकमेल किए जा रहे हैं.
मंत्रिमंडल विस्तार मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार : मंत्रिमंडल विस्तार पर पूछे गए सवाल के जवाब में प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास ने कहा कि यह सवाल मुख्यमंत्री से पूछना चाहिए. यह उनका एकाधिकार है. जब मंत्रिमंडल बदलाव हो या विस्तार, ये उनका अपना निर्णय होगा. हालांकि, अभी ऐसा लग भी नहीं रहा है कि मंत्रिमंडल में फेरबदल की कोई जरूरत है.