झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

केंद्र सरकार को बताना चाहिए घुसपैठिया कौन, झारखंड से नहीं लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा, बीजेपी सेना कर रही अपमान- कांग्रेस

कांग्रेस ने बीजेपी पर करारा हमला किया है. बीके हरिप्रसाद ने कहा कि पीएम मोदी अपनी सभाओं में लगातार झूठ बोल रहे हैं.

infiltration case in Jharkhand
कांग्रेस नेता (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 9 hours ago

रांची: 13 नवंबर को सारठ की चुनावी सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिए भाषण पर आज कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रभारी और झारखंड विधानसभा चुनाव के वरिष्ठ संयोजक बीके हरिप्रसाद ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में संभावित हार सामने देख अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गलतबयानी और झूठ भी बोलने लगे हैं.

मीडिया से बात करते बीके हरिप्रसाद (ईटीवी भारत)

बीके हरिप्रसाद ने कहा कि कांग्रेस और हमारे नेता राहुल गांधी शुरू से जिसकी जितनी हिस्सेदारी उसकी उतनी भागीदारी की बात कहते रहे हैं, उन्होंने कभी आरक्षण समाप्त करने की बात नहीं कहीं, उल्टे 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने आरक्षण समाप्त करने की बात कही थी. जिसके बाद बिहार की प्रबुद्ध जनता ने भाजपा को सबक सिखाया था.

'झारखंड वासियों को घुसपैठिया बता भाजपा कर रही झारखंड वासियों का अपमान'

कांग्रेसी नेता बीके हरि प्रसाद ने कहा कि बगैर किसी सूची और चिन्हित किए बिना किसी को भी घुसपैठियों नहीं कहा जा सकता, केंद्र सरकार को अपना कर्तव्य निभाना चाहिए. उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं को झारखंड वासियों को अपमानित करना बंद कर देना चाहिए, नहीं तो जनता उन्हें सबक सिखाएगी.
कांग्रेस नेता ने कहा कि झारखंड में जो भी है वह झारखंडी है. झारखंड से कोई अंतरराष्ट्रीय सीमा नहीं लगती है, जिससे घुसपैठ हो. कांग्रेस नेता ने कहा कि बार बार घुसपैठियों की बात कर सीमा सुरक्षा में लगे जवानों का मनोबल तोड़ने की कोशिश भाजपा कर रही है, अगर घुसपैठियों की सूची केंद्र सरकार के पास है तो केंद्र सरकार वह सूची जारी करें. दरअसल ऐसी कोई सूची नहीं है, नरेंद्र मोदी झूठ बोलते हैं. झारखंड में चुनाव से पहले घुसपैठ के नाम पर भाजपा हौवा खड़ा कर रही है, डर पैदा कर रही है. असम में 30 लाख घुसपैठियों की सूची भाजपा सरकार ने दी थी लेकिन 3 लाख भी नहीं निकले.

सरना धर्म कोड पर भाग रही है भाजपा- कांग्रेस

बीके हरिप्रसाद ने कहा कि भाजपा सरना धर्म कोड, पिछड़ों को 27% आरक्षण के मुद्दे पर भाग रही है. पिछड़ा वर्ग को विभिन्न राज्यों में तय सीमा में आरक्षण मिलता है, लेकिन झारखंड में भाजपा ने अपने शासनकाल में आरक्षण सीमा को घटा दिया जो सबसे कम है. 2015 में बिहार चुनाव के समय मोहन भागवत ने आरक्षण को समाप्त करने की बात की थी, जिसका मुंह तोड़ जवाब बिहार की जनता ने दिया था. आरक्षण के संबंध में राहुल गांधी ने स्पष्ट कहा है कि आरक्षण की सीमा को 75% तक ले जाएंगे नरेंद्र मोदी ने इस बारे में स्पष्ट रूप से आज तक कुछ नहीं कहा है, उन्हें जवाब देना चाहिए.

आरक्षण इस देश में समानता लागू करने के लिए है हमारा संविधान सभी को समान अवसर और अधिकार देने की बात कहता है. हम संविधान के अनुसार देश चलाना चाहते हैं. बीके हरि प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी के बयान को तोड़ मरोड़कर का पेश किया गया है, जबकि भाजपा आरएसएस का छिपा एजेंडा है कि कैसे संविधान बदल दिया जाए. लेकिन राज्य-देश की जनता और कांग्रेस ऐसा होने नहीं देगी. हमने चुनाव में जो सात गारंटी दी है वह सभी झारखंड वासियों को मिलेगी.

PSU को बेच रही है भाजपा- बीके हरिप्रसाद

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए वरिष्ठ संयोजक बनाये गए बीके हरि प्रसाद ने कहा कि नरेंद्र मोदी विकास और जनता के मुद्दों पर बात नहीं करते. आजादी के बाद 143000 करोड़ लगाकर पंडित जवाहर लाल नेहरू ने सार्वजनिक उद्यम लगाए थे, जिसमें से 23 उद्योगों को वर्तमान मोदी सरकार ने बेच दिया गया और बाकी को बेचने की तैयारी में है. एचईसी के बारे में प्रधानमंत्री कुछ नहीं कहते हैं. उन्हें रोजगार, महिला सुरक्षा पर बात करनी चाहिए. नरेंद्र मोदी हमेशा चुनाव के समय डर का माहौल पैदा कर वोट लेना चाहते हैं.

महागठबंधन सरकार में विकास के काम हुए- कांग्रेस

बीके हरिप्रसाद ने कहा कि महागठबंधन सरकार के दौरान झारखंड की अस्मिता की रक्षा की गई और झारखंड के विकास के द्वारा खोले गए. संवाददाता सम्मेलन में झारखंड प्रदेश मीडिया विभाग के चेयरमैन सतीश पॉल मुंजनी, प्रवक्ता सोनाल शांति,निरंजन पासवान, जगदीश साहू, ऋषिकेश सिंह ,कार्यालय प्रभारी अभिलाष साहू और शकील अंसारी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें:

Jharkhand Election: पीएम मोदी ने सारठ में भरी हुंकार, कहा- घुसपैठियों ने बेटियों को शादी के नाम पर ठगा, जमीन हथिया ली

गुमला में पीएम मोदी ने कहा- अलबर्ट एक्का पर किया अंडमान में द्वीप का नाम, दोहराया एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे का नारा

ABOUT THE AUTHOR

...view details