नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने भाजपा और उनसे जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ लोकसभा चुनाव में जनता को गुमराह करने, भड़काने और आपसी वैमनस्य पैदा करने के आरोप लगाते हुए तुगलक रोड पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने अज्ञात व्यक्तियों पर फर्जी और मनगढ़ंत खबरें फैलाने के भी आरोप लगाए हैं. इस मौके पर उनके साथ लीगल और मानव अधिकार विभाग की टीम भी मौजूद रही.
कांग्रेस का आरोप है कि पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराने गए पार्टी के नेताओं और वकीलों को करीब 2 घंटे तक बैठाए रखा गया. पुलिस ने शिकायत दर्ज कराने में आनाकानी की. कांग्रेस नेताओं ने जब विरोध प्रदर्शन करने की धमकी दी, तो भाजपा से जुड़े लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई. उन्होंने कहा कि भाजपा के तानाशाह शासन ने सरकारी एजेंसियों पर कब्जा किया हुआ है. जब दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष को शिकायत दर्ज कराने में इतनी परेशानी हुई है, तो आम जनता के साथ पुलिस कैसा व्यवहार करती होगी, यह असंतोषजनक है.