दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

भाजपा नेताओं के खिलाफ दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने दर्ज कराई शिकायत, लगाए झूठ फैलाने का आरोप - POLICE COMPLAINT FILED AGAINST BJP - POLICE COMPLAINT FILED AGAINST BJP

Devender Yadav Filed Complaint against BJP भाजपा नेताओं के खिलाफ दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने तुगलक रोड पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

देवेंद्र यादव ने दर्ज कराई शिकायत
देवेंद्र यादव ने दर्ज कराई शिकायत (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 4, 2024, 10:25 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने भाजपा और उनसे जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ लोकसभा चुनाव में जनता को गुमराह करने, भड़काने और आपसी वैमनस्य पैदा करने के आरोप लगाते हुए तुगलक रोड पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने अज्ञात व्यक्तियों पर फर्जी और मनगढ़ंत खबरें फैलाने के भी आरोप लगाए हैं. इस मौके पर उनके साथ लीगल और मानव अधिकार विभाग की टीम भी मौजूद रही.

कांग्रेस का आरोप है कि पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराने गए पार्टी के नेताओं और वकीलों को करीब 2 घंटे तक बैठाए रखा गया. पुलिस ने शिकायत दर्ज कराने में आनाकानी की. कांग्रेस नेताओं ने जब विरोध प्रदर्शन करने की धमकी दी, तो भाजपा से जुड़े लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई. उन्होंने कहा कि भाजपा के तानाशाह शासन ने सरकारी एजेंसियों पर कब्जा किया हुआ है. जब दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष को शिकायत दर्ज कराने में इतनी परेशानी हुई है, तो आम जनता के साथ पुलिस कैसा व्यवहार करती होगी, यह असंतोषजनक है.

देवेंद्र यादव ने अपनी शिकायत में कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान वीडियों ग्राफिक सामग्री का सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बार-बार प्रकाशन और प्रसार, जो गलत, दुर्भावनापूर्ण है. केवल मतदाताओं को गुमराह करने के इरादे से प्रसारित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ये सभी दुर्भावनापूर्ण वीडियो सार्वजनिक डोमेन में उपलब्ध हैं, जो भाजपा के प्रतिनिधियों द्वारा अपलोड और साझा किए जा रहे हैं.

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जनता और मतदाताओं को गुमराह करने के लिए और समुदायों के बीच शत्रुता और नफरत पैदा करने के लिए इन वीडियो को विकृत, छेड़छाड़ या संपादित करके वीडियो के अंशों में भ्रामक सामग्री शामिल की गई है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित की जा रही दुर्भावनापूर्ण सामग्री को तुरंत हटाने और उस पर रोक लगाने का आग्रह भी किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details