दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: कांग्रेस की न्याय यात्रा में शामिल हुईं नेहा सिंह राठौर, ' दिल्ली में का बा' गाकर साधा AAP पर निशाना - DELHI CONGRESS NYAY YATRA

-दिल्ली न्याय यात्रा 26वें दिन उत्तर पश्चिम संसदीय क्षेत्र के किराड़ी विधानसभा पहुंची.

किराड़ी विधानसभा पहुंची कांग्रेस की न्याय यात्रा
किराड़ी विधानसभा पहुंची कांग्रेस की न्याय यात्रा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 3, 2024, 6:13 PM IST

Updated : Dec 4, 2024, 11:59 AM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस की दिल्ली न्याय यात्रा 26वें दिन किराड़ी विधानसभा पहुंची. इस न्याय यात्रा को मशहूर भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौर का भी समर्थन मिला. नेहा राठौर ने भी अपने चिर परिचित अंदाज में 'दिल्ली में का बा' की पंक्ति से आम आदमी पार्टी की सरकार और केंद्र की मोदी सरकार को घेरा. वहीं, दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने भी दिल्ली सरकार पर जमकर निशाना साधा.

दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले अपनी जमीन को मजबूत करने में जुटी कांग्रेस द्वारा न्याय यात्रा निकाली जा रही है. प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव के नेतृत्व वाली यह यात्रा दिल्ली की सभी विधानसभा क्षेत्रों में पहुंच रही है. यह न्याय यात्रा 26वें दिन में प्रवेश कर गई है. आज न्याय यात्रा की शुरुआत उत्तर पश्चिम संसदीय क्षेत्र के किराड़ी विधानसभा से की गई. किराड़ी से शुरू हुई यह यात्रा विभिन्न गलियों और चौक चौराहों से होती हुई निकली.

किराड़ी विधानसभा पहुंची कांग्रेस की न्याय यात्रा (ETV BHARAT)

दिल्ली की बुनियादी सुविधाओं को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने आम आदमी पार्टी की सत्ता वाली सरकार पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से दिल्ली के दर्द को करीब से जानने का मौका मिला. उन्होंने कहा कि दिल्ली की लगभग सभी विधानसभा में एक जैसा हाल है. कांग्रेस द्वारा किए गए कार्यों को लोग याद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली में रेहड़ी पटरी वाले, ऑटो रिक्शा वाले परेशान हैं. कांग्रेस द्वारा निश्चित रूप से सम्मानजनक जीवन जीने का हक दिया जाएगा.

नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल सरकार को घेरा:न्याय यात्रा के 26वें दिन किराड़ी विधानसभा में मशहूर सेलिब्रेटी नेहा सिंह राठौर ने 'यूपी में का बा' की तर्ज पर 'दिल्ली में का बा' की पंक्ति पेश की, इस दौरान उन्होंने अपने चिर परिचित अंदाज में केजरीवाल सरकार और केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

बता दें, कांग्रेस की दिल्ली न्याय यात्रा अब अपने अंतिम पड़ाव पर है. कांग्रेस की यह न्याय यात्रा अब बचे हुए दिनों में उत्तर पश्चिम संसदीय क्षेत्र का दौरा करेगी. इस यात्रा के माध्यम से दिल्लीवासियों को दिल्ली की समस्या से अवगत कराने का प्रयास किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Dec 4, 2024, 11:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details