शिमला: हिमाचल में 30 मई को चुनाव प्रचार थम जाएगा. शिमला में पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद शशि थरूर ने पत्रकार वार्ता के दौरान मोदी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा देश की जनता इस बार बदलाव के मूड में है.
इस बार केंद्र में 4 जून को इंडी गठबंधन की सरकार बनने वाली है. उन्होंने कहा पीएम मोदी ने साल 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान जनता से कई वादे किए थे, लेकिन आज तक एक भी वादा पूरा नहीं किया.
ये भी पढ़ें:लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
पीएम मोदी ने हर साल दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था. इसी तरह से किसानों की आय को दोगुना करना और महंगाई को कम करने का वादा किया था जो 10 साल सत्ता में रहने के बाद भी नहीं किया. उन्होंने कहा आम आदमी की चिंता ना कर पीएम मोदी धर्म और जाति के नाम पर देश को बांटने का काम कर रहे हैं. शशि थरूर ने कहा इंडी गठबंधन की सरकार बनते ही UAPA कानून में संशोधन किया जाएगा.
जनता को सामाजिक न्याय देगी इंडी सरकार:
शशि थरूर ने कहा केंद्र में सत्ता में आने के बाद इंडी सरकार देश की जनता को सामाजिक न्याय देगी. उन्होंने कहा कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा में 5 न्याय और 25 गारंटियां दी हैं. इन्हें सत्ता संभालते ही पूरा किया जाएगा. थरूर ने दावा करते हुए कहा इंडी गठबंधन छह चरणों के चुनाव में बहुत आगे निकल गई है. उन्होंने कहा इस बार कांग्रेस को हरियाणा में 5 से 7 सीटें, राजस्थान में 10 से 12 सीटें, कर्नाटक में 12 से 15 सीटें, केरल में 15 से 17 सीटें व तेलंगाना में 10 से 12 सीटें मिलने जा रही हैं. उन्होंने कहा इंडी गठबंधन बिहार में तेजस्वी यादव के साथ आगे बढ़ रही है. इसी तरह से महाराष्ट्र में भी इंडी गठबंधन को अच्छी सीटें मिलेंगी.
थरूर ने कहा मोदी सरकार की वजह से लोकतंत्र और संविधान खतरे में पड़ गया है. थरूर ने कहा पीएम मोदी OBC आरक्षण पर देश की जनता को गुमराह कर रहे हैं. उन्होंने पीएम मोदी पर धर्म-सम्प्रदाय व जाति के आधार पर देश को बांटने का आरोप लगाया.
ये भी पढ़ें:"RSS प्रचारक मंडी से कंगना के खिलाफ लड़ रहे चुनाव, BJP को करना चाहिए चिंतन"