रांची:झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन सदन की कार्यवाही भले ही शोकसभा के बाद सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गयी, लेकिन सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों के बयान मर्यादा लांघते नजर आये. कांग्रेस के जामताड़ा विधायक डॉ. इरफान अंसारी ने जब बीजेपी के वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री सीपी सिंह को खरी-खोटी सुनाई और बाल नोचने की धमकी दे डाली, तो जवाब में सीपी सिंह ने इरफान अंसारी और उनके साथी विधायकों को कांग्रेस का गद्दार कहने में देर नहीं लगाई.
ये है पूरी घटना
झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन भारतीय जनता पार्टी के विधायक हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में भ्रष्टाचार और अनियमितता का मुद्दा उठा रहे थे. इसी दौरान कांग्रेस विधायक डॉ. इरफान अंसारी और बीजेपी विधायक सीपी सिंह विधानसभा पहुंचे. मीडिया से बात करते हुए डॉ. इरफान अंसारी सीपी सिंह की तरफ देखते हैं और कहते हैं, "डॉ. इरफान अंसारी आ गया है, अगर ये लोग सदन में कोई गड़बड़ी करेंगे तो मैं इनके (बीजेपी के नेताओं की) दांत उखाड़ दूंगा और बाल भी नोच लूंगा ताकि जनता इनका असली चेहरा देख सके."
इरफान कांग्रेस के गद्दार-सीपी सिंह