पटना: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के प्रचार में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की सक्रियता बढ़ती दिख रही है. छह चरणों तक बिहार में कांग्रेस के बड़े चेहरों की अनुपस्थिति पर एनडीए नेता सवाल उठाते रहे हैं. अब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के सासाराम में प्रचार अभियान करने आ रहे हैं. इस राजनीतिक हलचल पर चिराग पासवान ने कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस ने बिहार को अब तक अनदेखा किया है और अंतिम क्षणों में उनकी सक्रियता महज दिखावा है.
"फाइनली उनको याद आया, जब हमने उनको आईना दिखाया. तब इन लोगों को बिहार और बिहारी की चिंता हुई. सातवें चरण में इन लोगों ने बिहारी की सुध लेने की सोची है. हम लोग मूर्ख हैं, हम लोग को नहीं समझ में आता है कि छह चरण में किस तरीके से बिहार और बिहारी के अनदेखी की. अगर आपको नहीं जरूरत है तो नहीं साथ देने वाला है आपका."- चिराग पासवान, राष्ट्रीय अध्यक्ष, लोजपा आर
सभी 40 सीटों पर जीत का दावाः चिराग पासवान ने कांग्रेस नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि अगर आप बिहार और बिहारी में अंतर कीजिएगा बिहार और बिहारी आपका समर्थन कभी नहीं करेगा. यह फैसला हो चुका है. 4 तारीख को औपचारिक ऐलान होना बाकी है. दरअसल, चिराग पासवान का इशारा 4 जून को आने वाले लोकसभा चुनाव के रिजल्ट की ओर था. उन्होंने दावा किया कि अबतक छह चरण के चुनाव में एनडीए को लगभग 350 से ज्यादा सीटें आनेवाली है. बिहार की सभी 40 सीटों पर जीत का दावा किया.