हैदराबाद: अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा: द राइज' से सामंथा रूथ प्रभु का 'ऊ अंतवा' ने 2021 में काफी धूम मचाया था. मेकर्स अब फिल्म के सीक्वल में वहीं जोश लाने के लिए कमर कस ली है. 24 नवंबर को मेकर्स 'पुष्पा 2 द रूल' का नंबर सॉन्ग 'किसिक' रिलीज किया. इस गाने में श्रीलीला के डांस मूव्स के कुछ खास पल दिखाए गए. हालांकि, ऐसा लगता है कि नया गाने के वर्जन ने लोगों के दिलों में सही जगह नहीं बना पाया है.
इस गाने को सोमवार को टी-सीरीज लेबल द्वारा यूट्यूब पर अपलोड किया गया था. इसके हिंदी वर्जन को अब तक 114,41271 से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 3.2 लाख लोगों ने इसे पसंद किया है. तेलुगू वर्जन को 5 लाख लोगों ने पसंद किया है. प्लेटफॉर्म पर इसे 2,96,51824 बार देखा गया है. हालांकि, यूट्यूब के कमेंट सेक्शन ने सबका ध्यान खींचा है. श्रोताओं ने ट्रैक पर अपने विचार लिखे हैं, जिसे लोथिका और सुब्लाशिनी ने गाया है. रॉकस्टार डीएसपी ने संगीत दिया है और रकीब आलम ने इसके बोल लिखे हैं.
एक यूजर ने लिखा है, 'यह ढिंचैक पूजा प्रोडक्शन के गाने जैसा लगता है'. इस पर एक यूजर ने रिप्लाई देते हुए लिखा है, 'ढिंचैक पूजा ज़्यादा बेहतरीन है'. एक दूसरे यूजर ने लिखा है, 'पुष्पा 2 का बजट आउट ऑफ कंट्रोल. गाने के लिए ढिंचैक पूजा का गाना इस्तेमाल किया'. गाने से निराश होकर एक यूजर ने कमेंट किया है, ;ये क्या बना दिया भाई'.
एक यूजर ने 2021 के गाने 'ऊ अंतावा' की तारीफ की और कहा, 'ओ अंतावा गाना और सामंथा का डांस = जंगल की आग'. जबकि एक ने कहा, 'ऊ अंतावा इमोशन था'. हालांकि, कुछ लोगों ने इस गाने की तारीफ भी की. कुछ लोगों ने कहा कि रॉकस्टार डीएसपी का म्यूजिक स्लो प्वाइजन की तरह है और यह गाना धीरे-धीरे लोगों के दिलों पर राज करना शुरू कर देगा.
'पुष्पा 2: द रूल' में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना भी हैं, जो पुष्पा: द रूल में श्रीवल्ली के रूप में अपनी भूमिका को फिर से निभाएंगी. सुकुमार की निर्देशित, 'पुष्पा 2: द रूल’ 5 दिसंबर को रिलीज होगी.