नई दिल्ली: पटपड़गंज विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक रविंद्र सिंह नेगी ने पूर्व विधायक मनीष सिसोदिया पर विधायक कार्यालय से सामान गायब करने का आरोप लगाया है. रविंद्र सिंह नेगी ने सोमवार शाम बताया कि विधायक होने के नाते उन्हें पटपड़गंज के विधायक कार्यालय अलॉट किया गया है.
विधायक कार्यालय में पहले विधायक रहे मनीष सिसोदिया का कैंप कार्यालय हुआ करता था. इस कार्यालय में जब नवनिर्वाचित विधायक रविंद्र सिंह नेगी पहुंचे तो कार्यालय में कोई भी सामान मौजूद नहीं था, टेबल कुर्सियां सब गायब थी, यहां तक की टीवी, साउंड सिस्टम और एसी तक की चोरी कर ली गयी गई है .हालांकि इन सारे आरोपों पर अभी तक मनीष सिसोदिया की तरफ से कोई बयान नहीं आया है
Newly elected BJP MLA Ravinder Negi was shocked on reaching VidhanSabha office of his constituency which was earlier Manish Sisodia's office
— Know The Nation (@knowthenation) February 18, 2025
Govt properties like AC, TV, table, chair and fan, even curtains were all stolen while vacating the office#Manishsisodia #Aap #DelhiNews pic.twitter.com/v7k4H8VQwh
ये भी पढ़ें :