बेतिया: जिले के साठी थाना क्षेत्र के लक्षनौता बारी टोला में एक नशेड़ी पति ने चाकू मारकर पत्नी की हत्या कर दी है और घटना को अंजाम देने के बाद पति फरार हो गया है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया है.
बेतिया में पत्नी की हत्या: मृतक महिला की पहचान गायत्री देवी 36 वर्ष के रूप में की गई है. वहीं हत्यारा पति गुड्डू साह 40 वर्ष बताया गया है. ग्रामीणों का कहना है कि गुड्डू साह और उसकी पत्नी अपने तीन बच्चों को लेकर चनपटिया में सड़क के किनारे झोपड़ी बनाकर रह रहे थे. सड़क चौड़ीकरण के दौरान झोपड़ी उजड़ जाने पर सपरिवार अपने पैतृक गांव धमौरा पंचायत के लक्षनौता बारीटोला चले आए, लेकिन आए दिन पति पत्नी के साथ मारपीट करता था.
दो दिन पहले घर लौटा था पति: परिजनों ने बताया कि गुड्डू साह कहीं बाहर कमाने गया था और दो दिन पहले ही घर पर आया था. उसका बड़ा बेटा मेहनत मजदूरी कर घर परिवार चलाता है. वहीं गुड्डू साह हमेशा नशे में रहता था. उसके बेटे ने बताया कि नशे में धुत्त होकर पिता बीती रात घर पहुंचे. गुड्डू साह ने पत्नी से झगड़ा किया. उसे मारा पीटा. फिर मंगलवार की सुबह वह घर से निकाला.
"हमने नहीं सोचा था कि पिताजी ऐसा कुछ करेंगे. मां से कहासुनी के बाद पिताजी काफी देर तक इधर-उधर घूम रहे थे लेकिन बाद में वो भी सो गए. सुबह हमलोगों को घटना का पता चला."- मृतका का बेटा
चाकू से पत्नी पर कई बार किया वार: जानकारी के अनुसार सुबह छह बजे गायत्री देवी घर से करीब 400 मीटर की दूरी पर सरेह में शौच के लिए निकली. उसी समय उसका पति गुड्डू घात लगाए हुए था. जैसे ही महिला उसके आसपास पहुंची उसने चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार कर उसकी हत्या कर दी. चीख चिल्लाहट सुनकर गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो गायत्री देवी लहूलुहान अवस्था में मृत पड़ी हुई थी. उसका हत्यारा पति फरार हो गया था.
हत्यारा पति फरार: वहीं घटनास्थल पर पहुंची साठी पुलिस ने आरंभिक जांच में पाया कि महिला के पेट में चाकू से चार पांच बार मारा गया है. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई है. घटना की सूचना पर मृतका की बहनें पहुंची. हालांकि बहनों ने कुछ भी बताने से इनकार किया है. साठी थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि महिला के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
"स्वजनों को आवेदन देने के लिए कहा गया है. आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर अगली कार्रवाई की जाएगी."- धीरज कुमार,साठी थानाध्यक्ष
ये भी पढ़ें
फोन पर बात करने से रोकता था पति, पत्नी पर शराब में जहर मिलाकर हत्या करने का आरोप