कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप सिंह खाचरियावास जयपुर. जयपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी प्रताप सिंह खाचरियावास ने आज बुधवार को नामांकन किया. इसके बाद मीडिया से बातचीत के दौरान विधानसभा चुनाव की हार को याद कर वे भावुक हो गए और नम आंखों और भर्राई हुई आवाज में जनता से मार्मिक अपील की.उन्होंने कहा कि जयपुर की सिविल लाइन विधानसभा क्षेत्र में बड़े-बड़े काम करवाने के बावजूद उन्हें हार का सामना करना पड़ा. जनता ने एक बार उन्हें मार दिया. लेकिन अबकी बार मारा तो फिर कोई दूसरा जनता के लिए लड़ाई लड़ने वाला नहीं आएगा. नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत में प्रताप सिंह खाचरियावास बोले, वे जयपुर के बेटे हैं और जनता के लिए संघर्ष करते आए हैं.
बड़ी-बड़ी सरकारों को झुकाया, आज आपकी जरूरत : वे बोले, इस संघर्ष के दम पर उन्होंने बड़ी-बड़ी सरकारों को झुकाया है, लेकिन आज उनके इस संघर्ष को जनता की जरूरत है. भाजपा जो हमले कर रही है. उनसे उनकी आवाज कमजोर पड़ रही है. जिस तरह से भाजपा उन्हें और कांग्रेस पार्टी को घेर रही है. उनकी आवाज को जनता का साथ चाहिए. उन्होंने कहा कि कभी सिविल लाइंस जाइए और देखिए. हर आदमी कहेगा कि मैंने काम किया है. अब काम किया है तो आशीर्वाद कब दोगे. एक बार मार दिया, दुबारा मारोगे तो हम तो मर जाएंगे. लेकिन फिर कोई दूसरा नहीं आएगा.
इसे भी पढ़ें -जयपुर ग्रामीण सीट से भाजपा प्रत्याशी राव राजेंद्र सिंह ने भरा नामांकन, राज्यवर्धन सिंह ने खाचरियावास को बताया नाइट वॉचमैन - Loksabha Election 2024
कोई गलती हुई है तो बताएं, सजा भुगतने को तैयार : प्रताप सिंह ने कहा कि आज अगर उनकी आवाज मरती है तो कल कोई दूसरा तैयार नहीं होगा. अब यह फैसला हो जाएगा कि यह आवाज जिंदा रहेगी कि नहीं. उन्होंने कहा कि उनके सामने जो भी लोग चुनाव लड़ रहे हैं. वे उनका सम्मान करते हैं. लेकिन जनता यह बताए कि उनकी आवाज कब सुनाई दी. प्रताप सिंह कहां नहीं पहुंचे और जनता के लिए कहां खून पसीना नहीं गिराया. उन्होंने मार्मिक अपील करते हुए कहा कि यदि उनसे कोई गलती हुई है तो बता दीजिए. सजा भुगत लेंगे.
हल्दीघाटी को याद कर कही यह बात :प्रताप सिंह बोले, भाजपा के लोग जिस तरह से कह रहे हैं कि हल्दीघाटी याद दिला देंगे. ऐसा क्या हुआ था हल्दीघाटी में. हल्दीघाटी में महाराणा प्रताप अच्छा लड़े थे. उनकी सेना के सेनापति हाकिम खान थे. जो मुसलमान पठान थे. फिर पीर खान पठान उनकी सेना के सेनापति बने. सामने राजा मानसिंह लड़ रहे थे. लेकिन उस वक्त भी इतनी गन्दी भाषा का उपयोग नहीं किया गया. सब एक-दूसरे का सम्मान करते थे. कल से सोशल मीडिया पर ट्रेंड करवाया जा रहा है कि प्रताप सिंह को जमीन सुंघा देंगे.
इसे भी पढ़ें -राजस्थान में भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची जारी, पीएम मोदी सहित 40 नाम शामिल - Lok Sabha Elections 2024
विधानसभा के परिणाम के बाद मां की आंख में आंसू थे : प्रताप सिंह ने जयपुर की जनता से मार्मिक अपील करते हुए कहा, मैं लोगों से हाथ जोड़कर कहूंगा कि किसी का बेटा हूं, किसी का भाई हूं और किसी का दोस्त हूं. सब माताओं, बहनों और भाइयों से कहूंगा कि मैंने कोई कमी रखी क्या. पहली बार सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र में सात किलोमीटर लंबी हाई टेंशन लाइन हटा दी. फिर भी जिस दिन विधानसभा का परिणाम आया तो मेरी मां की आंख में आंसू थे. क्या गुनाह किया.
पूर्व सीएम और प्रभारी रंधावा पहुंचे नामांकन करवाने : पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा प्रताप सिंह खाचरियावास को नामांकन दाखिल करवाने कलेक्ट्रेट तक पहुंचे. हालांकि, वह जल्दी वहां से निकल गए. प्रताप सिंह के नामांकन के दौरान विधायक रफीक खान, अमीन कागजी, विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज, गंगा देवी सहित कई समर्थक और पार्टी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.