राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर में कांग्रेस व बीजेपी प्रत्याशियों ने भरा नामांकन पत्र, जिले में कई जगह लगा जाम - candidates filled nomination

राजस्थान में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के नामांकन का बुधवार को अंतिम दिन था. इस कारण अलवर लोकसभा सीट से भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों ने एक ही दिन नामांकन पत्र भरा. प्रत्याशियों के समर्थकों का अलवर में जमावड़ा लगा रहा. बाहर से आने वाले वाहनों के कारण खैरथल सहित पूरे जिले में कई जगह जाम लगा रहा.

Congress and BJP candidates filled nomination in Alwar
अलवर में कांग्रेस व बीजेपी प्रत्याशियों ने भरा नामांकन पत्र

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 27, 2024, 4:15 PM IST

Updated : Mar 27, 2024, 4:38 PM IST

अलवर में कांग्रेस व बीजेपी प्रत्याशियों ने भरा नामांकन पत्र, जिले में कई जगह लगा जाम

अलवर.अलवर लोकसभा सीट से कांग्रेस और बीजेपी प्रत्याशियों ने बुधवार को अपने समर्थकों के साथ निर्वाचन अधिकारी के पास पहुंचकर अपना नामांकन पत्र भरा. इस दौरान दोनों ही दलों के समर्थकों ने अपने नेता के समर्थन में पूरा जोश दिखाया. प्रत्याशियों के समर्थक पूरे जिले से अलवर पहुंचे, जिसके चलते जिले में खैरथल सहित कई इलाकों में भारी जाम लगा. अलवर में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में सभा करने के लिए सीएम भजनलाल शर्मा भी पहुंचे.

बीजेपी प्रत्याशी भूपेंद्र यादव शहर के मध्य से बाइक रैली निकालकर सैकड़ों समर्थकों के साथ जिला कलेक्टर ऑफिस पहुंचे. नामांकन के बाद भूपेंद्र यादव के समर्थन में सीएम भजनलाल शर्मा ने कंपनी बाग में सभा की. दूसरी ओर कांग्रेस प्रत्याशी ललित यादव भी अपना नामांकन भरने पहुंचे. उनके साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा मौजूद रहे.

पढ़ें:रैली में कांग्रेस प्रत्याशी के सामने भीड़ ने लगाए मोदी-मोदी के नारे

खैरथल क्षेत्र में लगा वाहनों का लंबा जाम: लोकसभा चुनाव के तहत अलवर में आयोजित नामांकन रैली और सभा में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोग रवाना हुए, इसके चलते खैरथल के ततारपुर चौराहे, सोड़ावास में कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया. जाम के चलते आमजन परेशान रहे. सड़कों के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लगी रही. प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

Last Updated : Mar 27, 2024, 4:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details