कांगड़ा: हिमाचल के कांगड़ा जिले से सड़क हादसे की घटना सामने आई है. पठानकोट-मंडी नेशनल हाईवे पर 32 मील चौक पर आर्मी ट्रक और बोलेरो के बीच जोरदार टक्कर हो गई. दुर्घटना के वक्त बोलेरो में पांच लोग सवार थे. हादसे में दो बुजुर्गों को गंभीर रूप से चोट आई है. जिन्हें सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन बुजुर्गों की हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.
मिली जानकारी के अनुसार आर्मी ट्रक कांगड़ा से पठानकोट की तरफ जा रहा था. जबकि बोलेरो गाड़ी सोलदा से कुठेड़ की ओर जा रही थी. इस दौरान 32 मील चौक के पास जैसे ही बोलेरो मोड़ काटने लगी तो आर्मी ट्रक से टक्कर हो गई. बोलेरो में बैठे पांच लोगों में से दो बुजुर्ग को गंभीर चोटें आई. जिनको सिविल अस्पताल ले जाया गया. जहां से डॉक्टरों ने दोनों को टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है.