हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आर्मी ट्रक और बोलेरो के बीच हुई जोरदार टक्कर, दो बुजुर्गों को आई गंभीर चोट, टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर - KANGRA ROAD ACCIDENT

कांगड़ा जिले में पठानकोट-मंडी एनएच पर आर्मी ट्रक और बोलेरो के बीच टक्कर हो गई. इस हादसे में दो बुजुर्गों को गंभीर चोट लगी है.

आर्मी ट्रक और बोलेरो के बीच हुई जोरदार टक्कर
आर्मी ट्रक और बोलेरो के बीच हुई जोरदार टक्कर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 6, 2025, 7:49 PM IST

कांगड़ा: हिमाचल के कांगड़ा जिले से सड़क हादसे की घटना सामने आई है. पठानकोट-मंडी नेशनल हाईवे पर 32 मील चौक पर आर्मी ट्रक और बोलेरो के बीच जोरदार टक्कर हो गई. दुर्घटना के वक्त बोलेरो में पांच लोग सवार थे. हादसे में दो बुजुर्गों को गंभीर रूप से चोट आई है. जिन्हें सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन बुजुर्गों की हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.

मिली जानकारी के अनुसार आर्मी ट्रक कांगड़ा से पठानकोट की तरफ जा रहा था. जबकि बोलेरो गाड़ी सोलदा से कुठेड़ की ओर जा रही थी. इस दौरान 32 मील चौक के पास जैसे ही बोलेरो मोड़ काटने लगी तो आर्मी ट्रक से टक्कर हो गई. बोलेरो में बैठे पांच लोगों में से दो बुजुर्ग को गंभीर चोटें आई. जिनको सिविल अस्पताल ले जाया गया. जहां से डॉक्टरों ने दोनों को टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि चौक पर गाड़ी को मोड़ते समय हमेशा खतरा बना रहता है. क्योंकि कांगड़ा से आते समय फोरेलन में ढलान है और आगे व्यस्त चौक है. जिस वजह से ऊपर से गाड़ियां स्पीड में आती है और चौक पर मुड़ने वालों के लिए हमेशा खतरा बना रहता है.

वहीं, मामले की जानकारी नूरपुर पुलिस जिला के एसपी अशोक रत्न ने कहा, "पुलिस ने इस मामले को लेकर मामला दर्ज कर लिया है और आखिर इस रोड एक्सीडेंट को लेकर क्या कारण रहे है, उसकी जांच भी पुलिस द्वारा की जा रही है".

ये भी पढ़ें:सोलंगनाला में शुरू हुई बर्फबारी, फिर बंद हुई अटल टनल, मनाली में यहां तक भेजी जा रही गाड़ियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details