सिरोही : जिले में सर्दी का थर्ड डिग्री टॉर्चर जारी है. हिल स्टेशन माउंट आबू पर लगातार पारा स्थिर बना हुआ है. रविवार को न्यूनतम तापमान 1.2 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, अधिकतम तापमान 17.4 डिग्री दर्ज किया गया. हिल स्टेशन माउंट आबू समेत जिलेभर में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है. माउंट आबू में रविवार को भी सुबह जगह-जगह बर्फ जमी. दिन में कोल्ड वेव चलने से जनजीवन प्रभावित हुआ. यहां के कुम्हारवाड़ा, पोलोग्राउंड, मुख्य बाजार, ढूंढाई आदि क्षेत्रों का पारा -2 डिग्री तक रिकॉर्ड किया गया.
मौसम विभाग के अनुसार रविवार को शहर का न्यूनतम पारा 1.2 डिग्री पर स्थिर रहा और अधिकतम तापमान में 1 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ पारा 17.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. माउंट आबू में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री और अधिकतम तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस था. शुक्रवार का न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री और अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था. वहीं, शनिवार का न्यूनतम तापमान 1.4 और अधिकतम 16 डिग्री दर्ज किया था.