जयपुर: कांग्रेस ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने मंगलवार को भाजपा मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर कांग्रेस पर निशाना साधा और कांग्रेस को अपराधियों की हिमायती बताया था. इसके बाद कांग्रेस ने शिक्षा मंत्री के रूप में मदन दिलावर की विफलताएं गिनाई. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर #दिलावर_भगाओ_शिक्षा_बचाओ... ट्रेंड भी चलाया.
भाजपा सरकार और शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की उपलब्धियां!
— Rajasthan PCC (@INCRajasthan) January 21, 2025
- 1 साल में 450 स्कूलें बंद कर चुके हैं
- बेटियों की स्कूलों पर ताले लगा रहे हैं
- अंग्रेजी स्कूलें बंद करने का प्लान बना रहे हैं
- शिक्षकों को आए दिन अपमानित कर रहे हैं
- शिक्षिकाओं के लिए अभद्र टिप्पणियां कर रहे हैं
-… pic.twitter.com/VYj2cBCgWc
कांग्रेस के आधिकारिक X हैंडल से एक पोस्ट में कहा गया कि शिक्षा मंत्री एक साल में 450 स्कूलें बंद कर चुके हैं. बेटियों की स्कूलों पर ताले लगा रहे हैं. अंग्रेजी स्कूलें बंद करने का प्लान बना रहे हैं. शिक्षकों को आए दिन अपमानित कर रहे हैं. इसके साथ ही शिक्षिकाओं के लिए अभद्र टिप्पणियां कर रहे हैं. दुर्भावना से शिक्षकों की नियुक्तियां रोक रहे हैं. गलत फैसलों से स्कूलों का नामांकन घटा रहे हैं. शिक्षा की जगह 'भ्रष्टाचार का मॉडल' बना रहे हैं. वे विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म देने से मना कर रहे हैं और शिक्षा को गर्त में धकेलने का काम कर रहे हैं. कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाया कि जनता को जवाब देने की जगह शिक्षा मंत्री मुंह छिपाकर भाग रहे हैं.
दिलावर ने कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप: दरअसल, मर्ज करने के नाम पर सरकारी स्कूलों को बंद करने और अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की समीक्षा के मुद्दे पर कांग्रेस लगातार शिक्षा मंत्री और सरकार पर निशाना साधा रही है. इसे लेकर आज मदन दिलावर ने भाजपा मुख्यालय में प्रेस वार्ता की और कांग्रेस पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कांग्रेस को अपराधियों की हिमायती बताया और कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में अपराध बढ़ा था. हमने सत्ता संभालने के बाद अपराध पर नकेल कसी है.