ETV Bharat / state

JEE MAIN 2025: ओरिजिनल आईडी से मिलेगा प्रवेश, NTA करेगा AI बेस्ड सीसीटीवी कैमरे से मॉनिटरिंग - JEE MAIN 2025

जेईई मेन के जनवरी सेशन की परीक्षाएं बुधवार से शुरू होंगी. इस बार कैंडिडेट्स की मॉनिटरिेंग एआई बेस्ड सीसीटीवी कैमरे से की जाएगी.

JEE MAIN 2025
जेईई मेन 2025 (ETV Bharat Kota)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 21, 2025, 6:53 PM IST

कोटा: जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन (JEE MAIN 2025) के जनवरी सेशन की परीक्षाएं बुधवार से शुरू होंगी. इस एग्जाम में कोटा में चार केंद्र बनाए गए हैं. प्रत्येक शिफ्ट में करीब 1850 कैंडिडेट एग्जाम देंगे. एग्जाम इस बार 10 शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा. शुरुआती तीन शिफ्ट के ही एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के जोनल कोऑर्डिनेटर इंजीनियर प्रदीप सिंह गौड़ ने बताया कि कैंडिडेट को अपने एडमिट कार्ड पर अपना फोटो चस्पा कर ले जाना होगा. इसके साथ एक ओरिजिनल आईडी ही लेकर जानी होगी. ऐसा नहीं करने पर उसे प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

उन्होंने बताया कि प्रवेश के दौरान ही कैंडिडेट की फेस रिकॉग्निशन एआई टूल के जरिए जांच की जाएगी. इसके अलावा मेटल डिटेक्टर से जांच और तलाशी भी ली जाएगी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सभी कैंडिडेट को ड्रेस कोड और शूज के संबंध में गाइडलाइन जारी कर दी है. इनका ध्यान नहीं रखने वाले कैंडिडेट्स को बाहर कर दिया जाएगा. दूसरी तरफ परीक्षा केंद्र पर भारी सुरक्षा व्यवस्था रखी जाएगी.

पढ़ें: JEE MAIN 2025: नए पैटर्न से होगी परीक्षा, इस बार परफेक्ट स्कोर बनाना चुनौती - JEE MAIN 2025

कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के जरिए होने वाली इस परीक्षा में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के दिल्ली केंद्र पर एक मॉनिटरिंग रूम बनाया गया है. जहां पर सभी परीक्षा केंद्र के सीसीटीवी की मॉनिटरिंग की जाएगी. इन सीसीटीवी कैमरा को लाइव स्ट्रीमिंग में रखा गया है. इसके अलावा एआई बेस्ड टूल के जरिए भी संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी. कैंडिडेट्स को ओरिजनल आईडी प्रूफ, सेल्फ डिक्लेरेशन भरा हुआ प्रवेश पत्र, पारदर्शी पेन, स्वयं का फोटो और पानी की पारदर्शी बोतल के अलावा कुछ भी लेकर नहीं जाना है. सब कुछ परीक्षा केंद्र पर उपलब्ध कराया जाएगा. आपको बता दे कि जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन में 13.95 लाख रजिस्ट्रेशन हुए थे.' इनमें से करीब 12 लाख कैंडिडेट एग्जाम में बैठ सकते हैं.

पढ़ें: JEE MAIN 2025: NTA ने जारी की एग्जाम डेट, 10 शिफ्ट में B.Tech और एक B.Arch का पेपर - NTA

एग्जाम शुरू होने के आधा घंटे पहले प्रवेश बंद: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के फॉर्म फिलिंग के काम से जुड़े पंकज खंडेलवाल का कहना है कि एग्जाम की शिफ्ट शुरू होने के आधा घंटा पहले प्रवेश रोक दिया जाएगा. ऐसे में सुबह की शिफ्ट में 9 से 12 बजे तक परीक्षा होगी. इसके लिए कैंडिडेट को 7 बजे से प्रवेश दिया जाएगा और 8:30 बजे बंद कर दिया जाएगा. जबकि दोपहर की शिफ्ट में 3 से 6 बजे तक परीक्षा होगी. इसके लिए दोपहर 1:00 बजे से रिपोर्टिंग टाइम दिया गया है और 2:30 बजे कैंडिडेट का प्रवेश बंद कर दिया जाएगा.

करीब 60 हजार कैंडिडेट देंगे एग्जाम: प्रदीप सिंह गौड़ ने बताया कि कोटा में एक दिन में करीब 3700 कैंडिडेट परीक्षा देंगे. वहीं तीन दिन के एडमिट कार्ड फिलहाल जारी किए गए हैं. जिसमें 11600 के आसपास कैंडिडेट परीक्षा देंगे. वहीं राजस्थान में इन तीन दिनों में करीब 60 हजार कैंडिडेट परीक्षा देंगे. कोटा शहर में चार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इनमें पहला रानपुर में शिव ज्योति इंटरनेशनल, दूसरा केंद्र इंडस्ट्रियल एरिया में डिजिटल डेस्क, तीसरा विश्वकर्मा सर्किल के पास सुभाष नगर में बाइबल सॉल्यूशन और चौथा सेंटर गोबरिया बावड़ी के नजदीक बिट्स एंड बाइट है.

पढ़ें: JEE ADVANCED 2025: लंबे इंतजार के बाद एडमिशन क्राइटेरिया जारी, 12वीं बोर्ड में 75 फीसदी अंक जरूरी

इयररिंग्स और नोज पिन का रखें खास ध्यान: बड़ी संख्या में कैंडीडेट्स इयररिंग्स और नोज पिन पहनकर एग्जाम देने पहुंच जाते हैं. खासकर इनमें गर्ल्स स्टूडेंट होती हैं. इसके अलावा हाथ में ब्रेसलेट और कई तरह के धागे और अन्य कुछ बंधा रहता है. प्रवेश के पहले कैंडिडेट की तलाशी लेने के दौरान लंबी लाइन लगती है और एक बार उसे लाइन से निकलने पर कैंडिडेट को परेशानी हो जाती है. इसीलिए इससे बचने के लिए सभी चीजों का ध्यान रखकर एग्जाम देने पहुंचे. इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, मोटे सोल वाले जूते और बड़े बटन वाले कपड़े लाने की अनुमति नहीं होगी.

प्रश्न पत्र हल करने के समय ध्यान रखें ये बातें:

  1. एग्जाम दो पार्ट में होगा, पहले आसान प्रश्नों को करें. बाद में कठिन प्रश्न पर जाएं. यह भी ध्यान रखें कि जिस प्रश्न में कम समय लग रहा है, उसे पहले करें. ऐसे प्रश्नों पर अपना समय नहीं गवाएं, जिनमें समय लग रहा हो.
  2. प्रश्नों के अंक बराबर हैं, इसीलिए प्रश्न को सॉल्व करने को प्रतिष्ठा नहीं बनाएं.
  3. प्रश्नों के कठिन पाए जाने पर घबराएं नहीं. जल्दबाजी में पेपर को कठिन नहीं मानें.
  4. एक बार प्रश्न का उत्तर दे दिया, उसे दोबारा करने की गलती नहीं करें. दूसरी बार सॉल्व करते समय प्रश्न के गलत होने की संभावना बढ़ती है.
  5. गणना कार्य के दौरान 'मेथड ऑफ एप्रोक्सीमेशन' का उपयोग प्रश्न पत्र के पार्ट-ए 'एमसीक्यू' आधारित प्रश्नों में तो सहायक साबित होता है, लेकिन पार्ट-बी न्यूमेरिकल-बेस्ड प्रश्नों में नहीं, इसका का ध्यान रखें.

एग्जाम के दौरान यह रखें ध्यान:

  1. केंद्र में प्रवेश से पहले शांत रहें व एग्जाम से संबंधित अनावश्यक बातें नहीं करें.
  2. सुरक्षा जांच में सहयोग करें. सुरक्षाकर्मियों से बहस नहीं करें. सभी निर्देश और गाइडलाइन की पालना करें.
  3. एग्जाम के दौरान कंप्यूटर में तकनीकी खराबी आने पर तुरंत इनविजीलेटर को सूचना दें. कंप्यूटर के खराब होने पर समय नष्ट होने के डर से घबराएं नहीं.
  4. बायो-ब्रेक से लौटने पर फिर से सुरक्षा जांच होगी, जिसमें सहयोग करें.
  5. एग्जाम समय पूरा होने पर एडमिट कार्ड, रफ-शीट्स को दिए गए ड्रॉपबॉक्स में डालें. ऐसा नहीं करने पर नियमानुसार इवेलुएशन-प्रोसेस से बाहर हो जाएंगे. -एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा के अनुसार

कोटा: जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन (JEE MAIN 2025) के जनवरी सेशन की परीक्षाएं बुधवार से शुरू होंगी. इस एग्जाम में कोटा में चार केंद्र बनाए गए हैं. प्रत्येक शिफ्ट में करीब 1850 कैंडिडेट एग्जाम देंगे. एग्जाम इस बार 10 शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा. शुरुआती तीन शिफ्ट के ही एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के जोनल कोऑर्डिनेटर इंजीनियर प्रदीप सिंह गौड़ ने बताया कि कैंडिडेट को अपने एडमिट कार्ड पर अपना फोटो चस्पा कर ले जाना होगा. इसके साथ एक ओरिजिनल आईडी ही लेकर जानी होगी. ऐसा नहीं करने पर उसे प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

उन्होंने बताया कि प्रवेश के दौरान ही कैंडिडेट की फेस रिकॉग्निशन एआई टूल के जरिए जांच की जाएगी. इसके अलावा मेटल डिटेक्टर से जांच और तलाशी भी ली जाएगी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सभी कैंडिडेट को ड्रेस कोड और शूज के संबंध में गाइडलाइन जारी कर दी है. इनका ध्यान नहीं रखने वाले कैंडिडेट्स को बाहर कर दिया जाएगा. दूसरी तरफ परीक्षा केंद्र पर भारी सुरक्षा व्यवस्था रखी जाएगी.

पढ़ें: JEE MAIN 2025: नए पैटर्न से होगी परीक्षा, इस बार परफेक्ट स्कोर बनाना चुनौती - JEE MAIN 2025

कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के जरिए होने वाली इस परीक्षा में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के दिल्ली केंद्र पर एक मॉनिटरिंग रूम बनाया गया है. जहां पर सभी परीक्षा केंद्र के सीसीटीवी की मॉनिटरिंग की जाएगी. इन सीसीटीवी कैमरा को लाइव स्ट्रीमिंग में रखा गया है. इसके अलावा एआई बेस्ड टूल के जरिए भी संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी. कैंडिडेट्स को ओरिजनल आईडी प्रूफ, सेल्फ डिक्लेरेशन भरा हुआ प्रवेश पत्र, पारदर्शी पेन, स्वयं का फोटो और पानी की पारदर्शी बोतल के अलावा कुछ भी लेकर नहीं जाना है. सब कुछ परीक्षा केंद्र पर उपलब्ध कराया जाएगा. आपको बता दे कि जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन में 13.95 लाख रजिस्ट्रेशन हुए थे.' इनमें से करीब 12 लाख कैंडिडेट एग्जाम में बैठ सकते हैं.

पढ़ें: JEE MAIN 2025: NTA ने जारी की एग्जाम डेट, 10 शिफ्ट में B.Tech और एक B.Arch का पेपर - NTA

एग्जाम शुरू होने के आधा घंटे पहले प्रवेश बंद: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के फॉर्म फिलिंग के काम से जुड़े पंकज खंडेलवाल का कहना है कि एग्जाम की शिफ्ट शुरू होने के आधा घंटा पहले प्रवेश रोक दिया जाएगा. ऐसे में सुबह की शिफ्ट में 9 से 12 बजे तक परीक्षा होगी. इसके लिए कैंडिडेट को 7 बजे से प्रवेश दिया जाएगा और 8:30 बजे बंद कर दिया जाएगा. जबकि दोपहर की शिफ्ट में 3 से 6 बजे तक परीक्षा होगी. इसके लिए दोपहर 1:00 बजे से रिपोर्टिंग टाइम दिया गया है और 2:30 बजे कैंडिडेट का प्रवेश बंद कर दिया जाएगा.

करीब 60 हजार कैंडिडेट देंगे एग्जाम: प्रदीप सिंह गौड़ ने बताया कि कोटा में एक दिन में करीब 3700 कैंडिडेट परीक्षा देंगे. वहीं तीन दिन के एडमिट कार्ड फिलहाल जारी किए गए हैं. जिसमें 11600 के आसपास कैंडिडेट परीक्षा देंगे. वहीं राजस्थान में इन तीन दिनों में करीब 60 हजार कैंडिडेट परीक्षा देंगे. कोटा शहर में चार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इनमें पहला रानपुर में शिव ज्योति इंटरनेशनल, दूसरा केंद्र इंडस्ट्रियल एरिया में डिजिटल डेस्क, तीसरा विश्वकर्मा सर्किल के पास सुभाष नगर में बाइबल सॉल्यूशन और चौथा सेंटर गोबरिया बावड़ी के नजदीक बिट्स एंड बाइट है.

पढ़ें: JEE ADVANCED 2025: लंबे इंतजार के बाद एडमिशन क्राइटेरिया जारी, 12वीं बोर्ड में 75 फीसदी अंक जरूरी

इयररिंग्स और नोज पिन का रखें खास ध्यान: बड़ी संख्या में कैंडीडेट्स इयररिंग्स और नोज पिन पहनकर एग्जाम देने पहुंच जाते हैं. खासकर इनमें गर्ल्स स्टूडेंट होती हैं. इसके अलावा हाथ में ब्रेसलेट और कई तरह के धागे और अन्य कुछ बंधा रहता है. प्रवेश के पहले कैंडिडेट की तलाशी लेने के दौरान लंबी लाइन लगती है और एक बार उसे लाइन से निकलने पर कैंडिडेट को परेशानी हो जाती है. इसीलिए इससे बचने के लिए सभी चीजों का ध्यान रखकर एग्जाम देने पहुंचे. इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, मोटे सोल वाले जूते और बड़े बटन वाले कपड़े लाने की अनुमति नहीं होगी.

प्रश्न पत्र हल करने के समय ध्यान रखें ये बातें:

  1. एग्जाम दो पार्ट में होगा, पहले आसान प्रश्नों को करें. बाद में कठिन प्रश्न पर जाएं. यह भी ध्यान रखें कि जिस प्रश्न में कम समय लग रहा है, उसे पहले करें. ऐसे प्रश्नों पर अपना समय नहीं गवाएं, जिनमें समय लग रहा हो.
  2. प्रश्नों के अंक बराबर हैं, इसीलिए प्रश्न को सॉल्व करने को प्रतिष्ठा नहीं बनाएं.
  3. प्रश्नों के कठिन पाए जाने पर घबराएं नहीं. जल्दबाजी में पेपर को कठिन नहीं मानें.
  4. एक बार प्रश्न का उत्तर दे दिया, उसे दोबारा करने की गलती नहीं करें. दूसरी बार सॉल्व करते समय प्रश्न के गलत होने की संभावना बढ़ती है.
  5. गणना कार्य के दौरान 'मेथड ऑफ एप्रोक्सीमेशन' का उपयोग प्रश्न पत्र के पार्ट-ए 'एमसीक्यू' आधारित प्रश्नों में तो सहायक साबित होता है, लेकिन पार्ट-बी न्यूमेरिकल-बेस्ड प्रश्नों में नहीं, इसका का ध्यान रखें.

एग्जाम के दौरान यह रखें ध्यान:

  1. केंद्र में प्रवेश से पहले शांत रहें व एग्जाम से संबंधित अनावश्यक बातें नहीं करें.
  2. सुरक्षा जांच में सहयोग करें. सुरक्षाकर्मियों से बहस नहीं करें. सभी निर्देश और गाइडलाइन की पालना करें.
  3. एग्जाम के दौरान कंप्यूटर में तकनीकी खराबी आने पर तुरंत इनविजीलेटर को सूचना दें. कंप्यूटर के खराब होने पर समय नष्ट होने के डर से घबराएं नहीं.
  4. बायो-ब्रेक से लौटने पर फिर से सुरक्षा जांच होगी, जिसमें सहयोग करें.
  5. एग्जाम समय पूरा होने पर एडमिट कार्ड, रफ-शीट्स को दिए गए ड्रॉपबॉक्स में डालें. ऐसा नहीं करने पर नियमानुसार इवेलुएशन-प्रोसेस से बाहर हो जाएंगे. -एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा के अनुसार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.