ETV Bharat / state

लाठीचार्ज की निंदा : AICC सदस्य खोड़निया बोले- पुलिस ने किसके आदेश से ऐसा किया, इसकी जांच हो - CONGRESS CONDEMNED THE LATHICHARGE

कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश खोड़निया ने पार्टी कार्यकर्ताओं पर कलेक्ट्रेट में किए गए लाठीचार्ज की निंदा की है.

Congress Condemned Lathicharge
कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश खोड़निया (ETV Bharat Dungarpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 21, 2025, 6:42 PM IST

डूंगरपुर: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य और कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश खोड़निया ने सोमवार को कांग्रेस की रैली ओर प्रदर्शन के दौरान लाठीचार्ज की घटना की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार पूरी तरह से विफल हुई है. अधिकारी न तो भाजपा नेताओं की सुनते हैं और न ही कार्यकर्ताओं की. उन्होंने कहा कि लाठीचार्ज की घटना की जांच और अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

खोड़निया ने कहा कि कांग्रेस विधायक बिजली व पानी जैसी मूलभूत समस्याओं को लेकर रैली और प्रदर्शन कर रहे थे. शांतिपूर्ण प्रदर्शन के बावजूद पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर लाठियां बरसाई. इसकी कड़े शब्दों में निंदा की जाती है. उन्होंने कहा कि प्रशासन का ये तानाशाही रवैया लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है और सरकार पूरी तरह से विफल साबित हुई है.

कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश खोड़निया (ETV Bharat Dungarpur)

पढ़ें: डूंगरपुर में प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस का लाठीचार्ज, विधायक से धक्का मुक्की के बाद बढ़ा आक्रोश

उन्होंने कहा कि अस्पतालों में दवाइयां नहीं है. मनरेगा में काम मिल नहीं रहा है. स्कूलों में पढ़ाई नहीं हो रही है. गांवों में चोरी की वारदात हो रही है. उसके बावजूद शांतिपूर्ण आंदोलन पर लाठीचार्ज करना ठीक नहीं है. कांग्रेस नेता ने कहा कि लाठीचार्ज किसके आदेश से हुआ, इसकी जांच होनी चाहिए. यदि पुलिस ने अपनी मर्जी से लाठीचार्ज किया है तो ऐसे अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

वागड़ की ओर सरकार का ध्यान नहीं: उन्होंने कहा कि पूरे वागड़ में भाजपा के किसी कार्यकर्ता की कोई चल नहीं रही है. न तो प्रशासनिक अधिकारी उनकी बात मान रहे हैं और न कोई मंत्री मान रहा है. कोई मंत्री वागड़ की जनता की तरफ देखने को भी तैयार नहीं है. इसलिए वागड़ में अराजकता की स्थिति है.

विधायक ने दिया था धरना: गौरतलब है कि कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ सोमवार को डूंगरपुर में रैली निकाली थी और कलेक्ट्री पर प्रदर्शन किया था. इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया था.

डूंगरपुर: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य और कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश खोड़निया ने सोमवार को कांग्रेस की रैली ओर प्रदर्शन के दौरान लाठीचार्ज की घटना की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार पूरी तरह से विफल हुई है. अधिकारी न तो भाजपा नेताओं की सुनते हैं और न ही कार्यकर्ताओं की. उन्होंने कहा कि लाठीचार्ज की घटना की जांच और अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

खोड़निया ने कहा कि कांग्रेस विधायक बिजली व पानी जैसी मूलभूत समस्याओं को लेकर रैली और प्रदर्शन कर रहे थे. शांतिपूर्ण प्रदर्शन के बावजूद पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर लाठियां बरसाई. इसकी कड़े शब्दों में निंदा की जाती है. उन्होंने कहा कि प्रशासन का ये तानाशाही रवैया लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है और सरकार पूरी तरह से विफल साबित हुई है.

कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश खोड़निया (ETV Bharat Dungarpur)

पढ़ें: डूंगरपुर में प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस का लाठीचार्ज, विधायक से धक्का मुक्की के बाद बढ़ा आक्रोश

उन्होंने कहा कि अस्पतालों में दवाइयां नहीं है. मनरेगा में काम मिल नहीं रहा है. स्कूलों में पढ़ाई नहीं हो रही है. गांवों में चोरी की वारदात हो रही है. उसके बावजूद शांतिपूर्ण आंदोलन पर लाठीचार्ज करना ठीक नहीं है. कांग्रेस नेता ने कहा कि लाठीचार्ज किसके आदेश से हुआ, इसकी जांच होनी चाहिए. यदि पुलिस ने अपनी मर्जी से लाठीचार्ज किया है तो ऐसे अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

वागड़ की ओर सरकार का ध्यान नहीं: उन्होंने कहा कि पूरे वागड़ में भाजपा के किसी कार्यकर्ता की कोई चल नहीं रही है. न तो प्रशासनिक अधिकारी उनकी बात मान रहे हैं और न कोई मंत्री मान रहा है. कोई मंत्री वागड़ की जनता की तरफ देखने को भी तैयार नहीं है. इसलिए वागड़ में अराजकता की स्थिति है.

विधायक ने दिया था धरना: गौरतलब है कि कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ सोमवार को डूंगरपुर में रैली निकाली थी और कलेक्ट्री पर प्रदर्शन किया था. इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.