जयपुर: नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के आरोपों पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने तीखा पलटवार किया है. दिलावर ने मंगलवार को भाजपा मुख्यालय पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि जूली कुछ भी बोल देते हैं, लेकिन उन्हें यह पता होना चाहिए कि उनकी सरकार में दुष्कर्म के कई मामलों में कई आरोपी उन्हीं की पार्टी से संबंधित होते थे. अब उन बदमाशों को जेल में जाना पड़ रहा है. दिलावर ने चितौड़गढ़ जिले में स्कूल परिसर में अश्लीलता करने वाले शिक्षकों को बर्खास्त करने की भी जानकारी दी.
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली आजकल अपने जिंदा रहने का सबूत देते हैं. उन्हें पता नहीं रहता वे क्या बोलते हैं. कुछ भी बयान देते हैं. यह उनकी आदत बन गई है. बोलो और भाग जाओ. उनको यह भी पता नहीं है कि अभी क्या हो रहा है और पहले कांग्रेस के राज में क्या होता था? उनकी सरकार में 100 बार झूठ बोलने से जनता उसे सच मान लेती थी, लेकिन यह पुरानी बातें हो गईं हैं. अब जनता समझदार हो गई.
पढ़ें: कानून-व्यवस्था और महिला अपराध को लेकर कांग्रेस का भाजपा सरकार पर निशाना
दिलावर ने कहा, कांग्रेस नेताओं की आदत है कि वे कुछ भी कहते रहते हैं. नेता प्रतिपक्ष को यह पता होना चाहिए कि इनके मिलने वाले लोगों ने पेपर लीक में कितने करोड़ खाए हैं? कितने छात्रों का भविष्य अंधकार में किया है? कितनी लूटपाट की है? उन्होंने आरोप लगाया कि एक समय था, जब दुष्कर्म के मामलों में आरोपी कांग्रेस से जुड़े होते थे. कांग्रेस सरकार में पनपे साइबर चोर अब लगातार जेलों में जा रहे हैं.
कांग्रेस राज में अत्याचारों की पराकाष्ठा: शिक्षा मंत्री ने मेवात क्षेत्र का उदाहरण देते हुए कहा कि कांग्रेस राज में बच्चियों के साथ दुष्कर्म होता था. उनकी हत्या होती थी. अधिकांश की तो रिपोर्ट तक दर्ज नहीं होती थी. दिलावर ने कहा कि कांग्रेस सरकार में लोग कहते थे कि हमें बच्चियों की सुरक्षा के लिए घर के गेट पर सोना पड़ता है. उनकी सुरक्षा के लिए कानून का उल्लंघन भी करना पड़ता है. इसी के चलते 14-15 साल की बच्चियों की ही शादी कर देते हैं.
अब दूध का दूध पानी का पानी होगा: दिलावर ने कहा कि भाजपा सरकार अब दुष्कर्म करने वालों और अपराधियों पर कार्रवाई कर रही है. जिन्होंने पेपर में डमी कैंडिडेट बिठाकर नौकरी प्राप्त की, नकल की. ऐसे लोग अब जेल में होंगे. अब युवकों के साथ न्याय होगा. दूध का दूध पानी का पानी होगा. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने बदमाशों को खुला छोड़ा था. इस कारण राजस्थान की बदनामी हो रही थी. अब भाजपा की सरकार इस पर अंकुश लगा रही है. इससे भाजपा सरकार को प्रशंसा मिल रही है तो कांग्रेस को चिंता हो रही है.
चित्तौड़गढ़ में शिक्षक-शिक्षिका को बर्खास्त किया: दिलावर ने कहा कि दो-तीन दिन पहले चित्तौड़गढ़ के एक स्कूल में अश्लील हरकत करने वाले शिक्षक-शिक्षिका को सरकार ने बर्खास्त कर दिया है. बर्खास्त शिक्षक अरविंद व्यास और महिला टीचर को पहले निलंबित किया गया था. पूर्व सीएम गहलोत के आरोपों पर दिलावर ने कहा कि अब वे आरोप लगा रहे हैं. उस वक्त कहां थे, जब जोधपुर में गुंडों ने मालियों पर सरेआम हमला किया था.