पटना:बिहार में पटना मौसम विभाग के अनुसार अगले 4 से 5 दिनों तक राज्य में धीरे-धीरे ठंड और बढ़ेगी. वहीं आने वाले दो दिनों हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. दूसरे सप्ताह से बिहारवासियों को कड़ाके की ठंड के लिए तैयार रहना होगा. मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. जिसके अनुसार अगले 48 घंटे में राजधानी पटना समेत कई जिलों में बादल छाए रहने की संभावना है.
तापमान में आएगी और गिरावट:ठंड का असर फिलहाल उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार दोनों जगहों पर देखने को मिल रहा है, लेकिन कोहरे का असर उत्तर बिहार में ज्यादा है. वहीं इस वजह से दिन और रात के तापमान में काफी कमी देखने को मिलेगा. उधर पश्चिमी विक्षोभ का असर उत्तर-पश्चिम भारत पर रहेगा. जिसके सीधे प्रभाव से बिहार के मौसम में बदलाव होने का अनुमान है.
इस दिन हो सकती है बारिश:बता दें किमौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के अंदर कई जिलों में बादल छाये रहेंगे. जिससे कड़ाके की ठंड शुरू पड़ेगी और तापमान में करीब 4 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने के आसार हैं. उधर बिहार के औरंगाबाद, बांकीपुर, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर, अररिया, मधेपुरा, सुपौल, बांका, बेगूसराय, भभुआ, बिहार शरीफ, आरा, किशनगंज, सहरसा, खगड़िया और कटिहार में 8 और 9 दिसंबर को हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.