बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में पछुआ और बारिश का डबल अटैक, बढ़ी ठिठुरन, जानिए मौसम का लेटेस्ट अपडेट - COLD IN BIHAR

बिहार में पछुआ ने ठिठुरन बढ़ा दी है. कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है. तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आई है.

COLD IN BIHAR
बिहार में ठंड (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 7, 2024, 10:38 AM IST

Updated : Dec 7, 2024, 11:27 AM IST

पटना:बिहार में पटना मौसम विभाग के अनुसार अगले 4 से 5 दिनों तक राज्य में धीरे-धीरे ठंड और बढ़ेगी. वहीं आने वाले दो दिनों हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. दूसरे सप्ताह से बिहारवासियों को कड़ाके की ठंड के लिए तैयार रहना होगा. मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. जिसके अनुसार अगले 48 घंटे में राजधानी पटना समेत कई जिलों में बादल छाए रहने की संभावना है.

तापमान में आएगी और गिरावट:ठंड का असर फिलहाल उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार दोनों जगहों पर देखने को मिल रहा है, लेकिन कोहरे का असर उत्तर बिहार में ज्यादा है. वहीं इस वजह से दिन और रात के तापमान में काफी कमी देखने को मिलेगा. उधर पश्चिमी विक्षोभ का असर उत्तर-पश्चिम भारत पर रहेगा. जिसके सीधे प्रभाव से बिहार के मौसम में बदलाव होने का अनुमान है.

इस दिन हो सकती है बारिश:बता दें किमौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के अंदर कई जिलों में बादल छाये रहेंगे. जिससे कड़ाके की ठंड शुरू पड़ेगी और तापमान में करीब 4 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने के आसार हैं. उधर बिहार के औरंगाबाद, बांकीपुर, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर, अररिया, मधेपुरा, सुपौल, बांका, बेगूसराय, भभुआ, बिहार शरीफ, आरा, किशनगंज, सहरसा, खगड़िया और कटिहार में 8 और 9 दिसंबर को हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

इस शहर में रहा सबसे कम तापमान: इन दिनों समस्तीपुर में स्थित पूसा के अलावा डेहरी में सबसे कम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस रहा. पुपरी और जीरादेई में 9.3 डिग्री सेल्सियस, गोपालगंज और मोतिहारी में 9.4 डिग्री सेल्सियस और बांका में 9.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. उधर पटना का न्यूनतम तापमान 14.1 डिग्री सेल्सियस, जमुई का 10.4 डिग्री सेल्सियस, वैशाली का 10.9 डिग्री सेल्सियस, बक्सर का 11.1 डिग्री सेल्सियस, पूर्णिया का 11.7 डिग्री सेल्सियस, गया में पारा 12.2 डिग्री सेल्सियस और मुजफ्फरपुर का 12.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं तापमान और लुढ़कने की संभावना है.

डबल अटैक से बढ़ी ठिठुरन: कल 8 दिसम्बर से पश्चिमी विक्षोभ का असर उत्तर-पश्चिम भारत में दिखेगा, साथ ही एक चक्रवातीय परिसंचरण भी बना है. जिसकी वजह से मौसम में परिवर्तन होगा और 8 और 9 दिसंबर के दौरान कई जिलों में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश होगा. ठंड और बारिश एक साथ आने से ठिठुरन बढ़ जाएगी.

पढ़ें-बिहार में कड़ाके की ठंड, पछुआ ने बढ़ाई कनकनी, इन इलाकों में बारिश का अलर्ट

Last Updated : Dec 7, 2024, 11:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details