उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या में CM YOGI का दौरा आज; श्रीराम दरबार का करेंगे अनावरण, उपचुनाव को लेकर पदाधिकारियों से करेंगे मुलाकात - cm yogi adityanath in ayodhya

सीएम योगी आज अयोध्या के दौरे पर हैं. मुख्यमंत्री रामदरबार का अनावरण (cm yogi adityanath in ayodhya) करेंगे. साथ ही इस दौरान सीएम योगी मिल्कीपुर विधानसभा में उपचुनाव की तैयारी का जायजा लेंगे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 10, 2024, 1:14 PM IST

अयोध्या : लोकसभा चुनाव 2024 के बाद उपचुनाव से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दौरा शुरू हो गया है. बीते 7 अगस्त को अयोध्या में विकास की योजनाओं की समीक्षा करने के तीन दिन बाद शनिवार (10 अगस्त) को फिर मुख्यमंत्री दौरे पर पहुंच रहे हैं. लगभग 2:00 बजे अयोध्या पहुंचने के बाद मिल्कीपुर विधानसभा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे तो वहीं उपचुनाव को लेकर पार्टी पदाधिकारी से भी मुलाकात करेंगे.

जानकारी के मुताबिक, मिल्कीपुर विधानसभा में उपचुनाव की तैयारी और एक विद्यालय में श्रीराम दरबार प्रतिमा के अनावरण की तैयारी है. मुख्यमंत्री करम डांडा के फार्मेसी काॅलेज में प्राचीन अशर्फी भवन मंदिर में स्थापित किए जा रहे राम दरबार की प्रतिमा का अनावरण करने के साथ ही जनप्रतिनिधियों और स्थानीय पदाधिकारी के साथ बैठक भी करेंगे.

अशर्फी भवन मंदिर के महंत श्रीधराचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि मिल्कीपुर विधानसभा के अंतर्गत अशर्फी भवन एक बड़ा दिव्या शैक्षिक संस्थान है, जिसका नाम अयोध्या विद्यापीठ है. उसमें आस-पास के बच्चों को शिक्षा प्रदान की जाती है, उस प्रांगण में एक श्री राम मंदिर का निर्माण किया गया है. इसके साथ ही भवन मंदिर के संस्थापक आचार्य की मूर्ति का अनावरण भी है, जिसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया जाएगा. लगभग दोपहर 2:00 बजे मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे. उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर विधानसभा के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क निर्माण का कार्य कराया था और एक पानी की टंकी भी लगवाई थी, जिससे 50 गांवों को जल प्राप्त हो सके. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान संतों और स्थानीय लोगों के साथ मुलाकात भी मुख्यमंत्री के द्वारा किया जाएगा. इसके साथ ही मंच से संबोधन भी होगा.

यह भी पढ़ें : सीएम योगी बोले- मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को यूपी में मिल रही सरकारी नौकरी और भरपूर इनाम - CM Yogi Adityanath

यह भी पढ़ें : मेडिकल स्टेट तमिलनाडु-कर्नाटक की तरह UP से निकलेंगे बंपर डॉक्टर, योगी सरकार ने कसी कमर, मेडिकल छात्रों को बड़ी राहत - neet counselling 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details