झांसी: जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. बेकाबू ट्रक ने बाइक से जा रहे 3 युवकों को कुचल दिया. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी. ये आपस में मामा भांजा और भतीजे थे. दो ने मौके पर और एक युवक ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया. मृतक हमीरपुर जिले के निवासी थे. पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना देने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
झांसी में रविवार मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के खजुराहो-झांसी हाइवे पर बड़ागांव के पास बेकाबू कंटेनर ने पीछे से तीन बाइक सवार युवकों को रौंद दिया. मऊरानीपुर थाना प्रभार शिव कुमार राठौर ने बताया कि हमीरपुर जिले के राठ निवासी धर्मेंद्र अपने किसी रिश्तेदार के यहां अपने भतीजे अंकित और भांजे सोनू के साथ मऊरानीपुर आए हुए थे.
इसे भी पढ़ें - पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसा, वाहन से टकराई कार, बिहार के 2 लोगों की मौत - SULTANPUR ROAD ACCIDENT
रविवार वह बाइक पर अपने भतीजे और भांजे को लेकर वापस राठ जा रहे थे. जैसे ही वह खजुराहो-झांसी हाइवे पर बड़ागांव के पास पहुंचे तो पीछे से आ रहे एक कंटेनर ने उनको कुचल दिया. जिसमें मामा धर्मेंद्र और उनके सगे भतीजे अंकित की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने कंटेनर में फंसे भांजे सोनू को अस्पताल भिजवाया. इसके बाद मौके से कंटेनर को किनारे लगाकर यातायात फिर से शुरू कराया.
थाना प्रभार शिव कुमार राठौर ने बताया कि कुछ देर बाद भांजे सोनू ने भी दम तोड़ दिया. परिजनों को सूचना देकर बुलाया गया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. कंटेनर का चालक पुलिस हिरासत में है. तहरीर पर कार्रवाई की जा रही है.