संभल: संभल में सरकारी तालाब पर अवैध कब्जा कर मजार बनाने के मामले में प्रशासन ने कार्रवाई की है. अवैध मजार पर प्रशासन का हथौड़ा चला है. प्रशासन ने अवैध रूप से बनाई गई मजार को हटाकर तालाब को कब्जा मुक्त कराया है. मजार हटाने का कोई विरोध नहीं किया गया. चंदौसी तहसीलदार धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि मजार को हटाने के बाद तालाब का सौंदर्य करण होगा.
पूरा मामला चंदौसी तहसील इलाके का है. यहां सरकारी तालाब पर अवैध कब्जा कर मजार का निर्माण कर लिया गया था. इस मामले में बीते 1 फरवरी को चंदौसी में संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान DM संभल डॉ राजेंद्र पेंसिया को हिंदूवादी नेता कौशल किशोर वंदे मातरम ने शिकायती पत्र देकर सरकारी तालाब को कब्जा मुक्त कराने की मांग की थी. डीएम के आदेश पर तहसील प्रशासन मौके पर पहुंचा. तहसील प्रशासन ने जांच की, तो पाया सरकारी तालाब पर अवैध कब्जा कर मजार बनायी गयी थी.
![Photo Credit- ETV Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/02-02-2025/sambhalnews_02022025173609_0202f_1738497969_233.jpg)
इसके बाद नगर पालिका की टीम को बुलाकर अवैध रूप से बनाई गई मजार को हथौड़े से तुड़वाया गया. इस मामले में हिंदूवादी नेता एवं शिकायतकर्ता कौशल किशोर वंदे मातरम ने बताया कि चंदौसी और ग्राम मई के रकबे में एक तालाब है. काफी समय से यहां तंत्र मंत्र हो रहा था. यहां पर मोहम्मद जान नाम के तांत्रिक ने एक तथाकथित मजार बना ली. उन्होंने वर्ष 2016 में भी शिकायत की थी. उस समय समाजवादी पार्टी की सरकार में उनकी शिकायत पर गौर नहीं किया गया था.
वर्ष 2020 में उन लोगों ने यहां पर नल लगवाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने नल नहीं लगने दिया गया. अब कुछ दिनों पहले उन्हें जानकारी मिली कि यहां पर फिर से मजार बना ली गई है. यहां पर महिलाओं और बच्चों का निरंतर आना-जाना लगा हुआ है. रात के समय यहां महिलाएं संदिग्ध रूप से आती थीं. इसके बाद उन्होंने संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी से शिकायत की.
शिकायत पर जिलाधिकारी ने इस जमीन की नाप कराई. नाप में यहां सरकारी तालाब पाया गया. अब इसको अतिक्रमण मुक्त कराया गया. वहीं चंदौसी तहसीलदार धीरेंद्र सिंह ने बताया कि यह सार्वजनिक प्रयोजन के तालाब की भूमि है. इस तालाब की भूमि पर समुदाय विशेष ने मजार बनाकर कब्जा कर लिया था. इसको नगर पालिका के सहयोग से हटाया गया. इसके बाद डीएम को प्रस्ताव भेजेंगे और तालाब का सौंदर्य करण भी कराया जाएगा.
ये भी पढ़ें- कुवैत भेजने की बात कह सगे भाइयों को भेज दिया सऊदी अरब, बदले में लिए 5 लाख, अब भटक रही मां