ETV Bharat / state

महाकुंभ 28वां दिन; संगम के घाटों पर स्नान के लिए उमड़ी भीड़, अब तक 42 करोड़ श्रद्धालु लगा चुके डुबकी - MAHA KUMBH MELA 2025

महाकुंभ मेले का आज 28वां दिन है.
महाकुंभ मेले का आज 28वां दिन है. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 9, 2025, 6:18 AM IST

Updated : Feb 9, 2025, 9:45 AM IST

महाकुंभ मेले का आज 28वां दिन है. रोजाना की तरह आज भी संगम के घाटों पर लोगों की भीड़ है. शनिवार को वीकेंड पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ संगम पर उमड़ी थी. मध्य प्रदेश और राजस्थान के सीएम ने भी आस्था की डुबकी लगाई थी. भीड़ के कारण सभी पीपा पुल को बंद करना पड़ा था. आज रविवार को भी कुछ ऐसी ही भीड़ रहने का अनुमान है. वहीं रोजाना की तरह आज भी मेले में कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का दौर चलेगा. आज शाम को प्रख्यात गायक सुरेश वाडेकर के कार्यक्रम का लोग लुत्फ उठाएंगे. मेले की शुरुआत से अब तक 42 करोड़ से अधिक श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगा चुके हैं. वहीं शनिवार को 1.22 लोगों ने स्नान किया था.

LIVE FEED

9:41 AM, 9 Feb 2025 (IST)

टीबी के खात्मे के लिए कर्मियों ने लगाई डुबकी, कराया भंडारा

भारत को टीबी से मुक्त करने के लिए महाकुंभ से आवाज उठी है. इस अभियान की सफलता के लिए शनिवार को संगम में उत्तर प्रदेश टीबी कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने डुबकी लगाई. भंडारे का भी आयोजन किया गया. इसके अलावा साधु-संन्यासियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया. महाकुंभ में केंद्र सरकार के टीबी मुक्त भारत अभियान की सफलता के लिए प्रार्थना की गई. सामूहिक रूप से की गई इस प्रार्थना सभा के बाद भंडारे का आयोजन किया गया. इसमें हजारों की संख्या में लोगों ने प्रसाद खाया. प्रदेश अध्यक्ष करुणा शंकर मिश्र ने कहा कि देश से टीबी को जड़ से उखाड़ फेंकना है. इसके लिए केंद्र और यूपी सरकार तैयार है. कर्मचारियों ने भी कमर कस ली है. महामंडलेश्वर अवधेशानंद जी महाराज के साथ टीबी प्रोग्राम जन भागीदारी का पोस्टर जारी किया गया है. महामंडलेश्वर पूर्व राज्य मंत्री मध्य प्रदेश सरकार अखिलेश्वरानंद जी महाराज ने शपथ दिलाई. मौके पर अजीत सिंह, बलराम यादव, मनोज सिंह,विक्रांत गुप्ता, शैलेंद्र, आशीष आदि कर्मचारी मौजूद रहे.


8:01 AM, 9 Feb 2025 (IST)

आज भी महाकुंभ मेले में काफी भीड़, कई जगहों पर सुबह से ही जाम के हालात

शनिवार को मेले में काफी भीड़ उमड़ी थी. छुट्टी का दिन होने के कारण आज भी वही हालात हैं. सुबह की शुरुआत होने के बाद कई जगहों पर जाम की स्थिति बनने लगी. वाहनों को कई किमी पहले ही रोक दिया जा रहा है. इससे लोगों को पैदल चलना पड़ रहा है.

6:59 AM, 9 Feb 2025 (IST)

एमपी के सीएम बोले- जगतगुरु शंकराचार्य ने अपना पूरा जीवन सनातन संस्कृति के लिए किया समर्पित, वह हमेशा पूजनीय रहेंगे

शनिवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी महाकुंभ पहुंचे थे. इस दौरान एकात्म धाम शिविर में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित किया. कहा कि जगतगुरु शंकराचार्य ने अपना जीवन सनातन संस्कृति और देश की एकता के लिए समर्पित कर दिया. वह हमेशा पूजे जाते रहेंगे.

महाकुंभ मेले का आज 28वां दिन है. रोजाना की तरह आज भी संगम के घाटों पर लोगों की भीड़ है. शनिवार को वीकेंड पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ संगम पर उमड़ी थी. मध्य प्रदेश और राजस्थान के सीएम ने भी आस्था की डुबकी लगाई थी. भीड़ के कारण सभी पीपा पुल को बंद करना पड़ा था. आज रविवार को भी कुछ ऐसी ही भीड़ रहने का अनुमान है. वहीं रोजाना की तरह आज भी मेले में कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का दौर चलेगा. आज शाम को प्रख्यात गायक सुरेश वाडेकर के कार्यक्रम का लोग लुत्फ उठाएंगे. मेले की शुरुआत से अब तक 42 करोड़ से अधिक श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगा चुके हैं. वहीं शनिवार को 1.22 लोगों ने स्नान किया था.

LIVE FEED

9:41 AM, 9 Feb 2025 (IST)

टीबी के खात्मे के लिए कर्मियों ने लगाई डुबकी, कराया भंडारा

भारत को टीबी से मुक्त करने के लिए महाकुंभ से आवाज उठी है. इस अभियान की सफलता के लिए शनिवार को संगम में उत्तर प्रदेश टीबी कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने डुबकी लगाई. भंडारे का भी आयोजन किया गया. इसके अलावा साधु-संन्यासियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया. महाकुंभ में केंद्र सरकार के टीबी मुक्त भारत अभियान की सफलता के लिए प्रार्थना की गई. सामूहिक रूप से की गई इस प्रार्थना सभा के बाद भंडारे का आयोजन किया गया. इसमें हजारों की संख्या में लोगों ने प्रसाद खाया. प्रदेश अध्यक्ष करुणा शंकर मिश्र ने कहा कि देश से टीबी को जड़ से उखाड़ फेंकना है. इसके लिए केंद्र और यूपी सरकार तैयार है. कर्मचारियों ने भी कमर कस ली है. महामंडलेश्वर अवधेशानंद जी महाराज के साथ टीबी प्रोग्राम जन भागीदारी का पोस्टर जारी किया गया है. महामंडलेश्वर पूर्व राज्य मंत्री मध्य प्रदेश सरकार अखिलेश्वरानंद जी महाराज ने शपथ दिलाई. मौके पर अजीत सिंह, बलराम यादव, मनोज सिंह,विक्रांत गुप्ता, शैलेंद्र, आशीष आदि कर्मचारी मौजूद रहे.


8:01 AM, 9 Feb 2025 (IST)

आज भी महाकुंभ मेले में काफी भीड़, कई जगहों पर सुबह से ही जाम के हालात

शनिवार को मेले में काफी भीड़ उमड़ी थी. छुट्टी का दिन होने के कारण आज भी वही हालात हैं. सुबह की शुरुआत होने के बाद कई जगहों पर जाम की स्थिति बनने लगी. वाहनों को कई किमी पहले ही रोक दिया जा रहा है. इससे लोगों को पैदल चलना पड़ रहा है.

6:59 AM, 9 Feb 2025 (IST)

एमपी के सीएम बोले- जगतगुरु शंकराचार्य ने अपना पूरा जीवन सनातन संस्कृति के लिए किया समर्पित, वह हमेशा पूजनीय रहेंगे

शनिवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी महाकुंभ पहुंचे थे. इस दौरान एकात्म धाम शिविर में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित किया. कहा कि जगतगुरु शंकराचार्य ने अपना जीवन सनातन संस्कृति और देश की एकता के लिए समर्पित कर दिया. वह हमेशा पूजे जाते रहेंगे.

Last Updated : Feb 9, 2025, 9:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.