हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

एलोपैथी डॉक्टरों को बड़ी राहत, स्टडी लीव पीरियड के दौरान पूरा वेतन देगी सुक्खू सरकार - HIMACHAL ALLOPATHIC DOCTORS SALARY

हिमाचल प्रदेश में अब एलोपैथी डॉक्टरों को पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स के लिए अध्ययन अवकाश अवधि के दौरान पूरा वेतन मिलेगा.

HIMACHAL ALLOPATHIC DOCTORS SALARY
एलोपैथी डॉक्टरों की सैलरी को लेकर सुक्खू सरकार का फैसला (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 24, 2024, 9:16 AM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश में एलोपैथी डॉक्टरों ने सुक्खू सरकार ने बड़ी राहत दी है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स के लिए अध्ययन अवकाश अवधि (Study Leave Period) के दौरान एलोपैथी डॉक्टरों को शत-प्रतिशत वेतन देने का फैसला लिया है. स्टडी लीव पीरियड के दौरान एलोपैथी डॉक्टरों को ऑन ड्यूटी माना जाएगा. इससे पहले, स्टडी लीव पीरियड के दौरान एलोपैथी डॉक्टरों को वेतन का 40 प्रतिशत वेतन दिया जाता था.

होम्योपैथी डॉक्टरों की तर्ज पर एलोपैथी डॉक्टरों को मिलेगा वेतन

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार पहले से ही अध्ययन अवकाश अर्जित कर रहे पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स के लिए अध्ययनरत होम्योपैथी डॉक्टरों को पूरा वेतन प्रदान कर रही है. इसी तर्ज पर सरकार ने अब एलोपैथी डॉक्टरों के लिए भी इस नीति को अपनाने का फैसला लिया है. प्रदेश सरकार राज्य में गुणवत्तापूर्ण मेडिकल सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्धता से काम कर रही है.

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, "हिमाचल प्रदेश में पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल स्टूडेंट, शैक्षणिक प्रतिबद्धताओं के साथ-साथ मरीजों की चिकित्सा दायित्व में सामंजस्य स्थापित कर काम करते हैं. यह उनके मेडिकल फील्ड में स्पेशलाइजेशन और प्रदेश में स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए महत्वपूर्ण है. राज्य सरकार स्टडी लीव पीरियड के दौरान डॉक्टरों को पूरा वेतन देकर उनकी कार्यशैली में गुणवत्ता सुनिश्चित कर रही है, ताकि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया हो." सीएम सुक्खू ने कहा कि सरकार का ये फैसला प्रदेश में स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को और सुदृढ़ बनाने में सहायक सिद्ध होगा.

ये भी पढ़ें:हिमाचल हाईकोर्ट की सख्ती, नकली दवा बनाने वाली कंपनी के मालिक की जमानत याचिका रद्द

ABOUT THE AUTHOR

...view details