धर्मशाला:हाईकोर्ट की ओर से सीपीएस की नियुक्तियों को रद्द करने के फैसले के बाद सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू बुधवार को धर्मशाला पहुंचे. यहां वह मीडिया से रूबरू हुए. मुख्यमंत्री ने पत्रकारों द्वारा पूछे गये कई सवालों पर जहां बेबाकी से अपने जवाब दिये वहीं कुछ सवालों को लेकर सीएम मुखर नजर आये.
हाईकोर्ट की ओर से सीपीएस की नियुक्तियों को रद्द करने के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सीएम ने कहा "जब ये फैसला आया उस वक्त मैं हवाई यात्रा पर था. अभी मैंने फैसला पढ़ा नहीं है. अभी फैसले का अध्ययन किया जाएगा. इस फैसले को लेकर अपने मंत्रियों और अधिकारियों से चर्चा की जाएगी और फिर इस मामले को आगे देखा जाएगा"
"छुट्टी पर गई हैं एसपी इल्मा अफरोज"
एसपी इल्मा अफरोज को जबरन छुट्टी पर भेजने के मामले में पत्रकारों ने जब सीएम से सवाल किया तो सीएम ने कहा एसपी छुट्टी पर गई हैं. एसपी को CPS द्वारा प्रताड़ित करने के सवाल पर सीएम ने पत्रकारों से उल्टा सवाल कर दिया अगर इस मामले में उनके पास कोई प्रूफ है तो उसे सार्वजनिक करें.
"विकास कार्यों पर चर्चा के लिए आया हूं धर्मशाला"