हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

CPS मामले में हाईकोर्ट के आदेश पर CM सुक्खू का बयान, अभी मैनें पढ़ा नहीं है फैसला

सीपीएस की नियुक्तियों को रद्द करने के हाईकोर्ट के फैसले पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की प्रतिक्रिया सामने आई है. डिटेल में पढ़ें खबर...

सुखविंदर सिंह सुक्खू, मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश
सुखविंदर सिंह सुक्खू, मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 13, 2024, 8:26 PM IST

धर्मशाला:हाईकोर्ट की ओर से सीपीएस की नियुक्तियों को रद्द करने के फैसले के बाद सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू बुधवार को धर्मशाला पहुंचे. यहां वह मीडिया से रूबरू हुए. मुख्यमंत्री ने पत्रकारों द्वारा पूछे गये कई सवालों पर जहां बेबाकी से अपने जवाब दिये वहीं कुछ सवालों को लेकर सीएम मुखर नजर आये.

हाईकोर्ट की ओर से सीपीएस की नियुक्तियों को रद्द करने के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सीएम ने कहा "जब ये फैसला आया उस वक्त मैं हवाई यात्रा पर था. अभी मैंने फैसला पढ़ा नहीं है. अभी फैसले का अध्ययन किया जाएगा. इस फैसले को लेकर अपने मंत्रियों और अधिकारियों से चर्चा की जाएगी और फिर इस मामले को आगे देखा जाएगा"

सुखविंदर सिंह सुक्खू, मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश (ETV Bharat)

"छुट्टी पर गई हैं एसपी इल्मा अफरोज"

एसपी इल्मा अफरोज को जबरन छुट्टी पर भेजने के मामले में पत्रकारों ने जब सीएम से सवाल किया तो सीएम ने कहा एसपी छुट्टी पर गई हैं. एसपी को CPS द्वारा प्रताड़ित करने के सवाल पर सीएम ने पत्रकारों से उल्टा सवाल कर दिया अगर इस मामले में उनके पास कोई प्रूफ है तो उसे सार्वजनिक करें.

"विकास कार्यों पर चर्चा के लिए आया हूं धर्मशाला"

मुख्यमंत्री ने अपने धर्मशाला आने के सवाल पर कहा कि मैं कांगड़ा में किसी एक मुद्दे पर चर्चा करने नहीं आया हूं बल्कि प्रदेश में चल रही तमाम प्रकार की विकासात्मक गतिविधियों पर चर्चा करने के लिए धर्मशाला आया हूं.

बता दें कि हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने बुधवार को मुख्य संसदीय सचिवों की नियुक्तियों को निरस्त कर दिया है. कोर्ट के फैसले के बाद सभी सीपीएस को मिल रही सुविधाएं समाप्त हो जाएंगी. अब सभी छह मुख्य संसदीय सचिव सिर्फ बतौर विधायक ही पद पर बनें रहेंगे. ये मामला लंबे समय से कोर्ट में चल रहा था. सुखविंदर सुक्खू सरकार ने साल 2023 में 6 विधायकों को सीपीएस यानी मुख्य संसदीय सचिव नियुक्त किया था.

ये भी पढ़ें: हिमाचल की सुखविंदर सरकार को बड़ा झटका, हाईकोर्ट ने दिए सभी 6 CPS को हटाने के आदेश

ये भी पढ़ें: हाइकोर्ट के आदेश के बाद पद से हटे सुक्खू सरकार के 6 सीपीएस, ये सुविधाएं भी ली जाएंगी वापस

ये भी पढ़ें: Himachal CPS Case: जानें हाइकोर्ट के 33 पन्नों के आदेश में क्या है मुख्य बातें ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details