हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

"साजिश के तहत हराए गए थे पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल, तभी हमीरपुर का नहीं हुआ विकास" - CM Sukhu on Dhumal election loss - CM SUKHU ON DHUMAL ELECTION LOSS

CM Sukhu on Dhumal election loss: सीएम सुक्खू ने हमीरपुर में पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल के साल 2017 के विधानसभा चुनाव में हुई हार को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा उन्हें साजिश के तहत हराया गया था.

CM Sukhu on Dhumal election loss
पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल और सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (ETV Bharat फाइल फोटो)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 3, 2024, 8:51 PM IST

हमीरपुर: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हमीरपुर में पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल की साल 2017 के विधानसभा चुनाव में हुई हार को लेकर बड़ा बयान दिया है. इसको लेकर उन्होंने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को आड़े हाथों लिया.

सीएम सुक्खू ने कहा साल 2017 के विधानसभा चुनाव में धूमल भाजपा का सीएम चेहरा थे. उनके हारने से हमीरपुर जिले को बड़ा नुकसान हुआ था. नेता प्रतिपक्ष व पूर्व सीएम जयराम ठाकुर के 5 साल के कार्यकाल में जिले में विकास कार्य नहीं हो पाए.

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर आरोप लगाते हुए सीएम सुक्खू ने कहा प्रेम कुमार धूमल को कमजोर करने के लिए हमीरपुर में विकास को रोक दिया गया. जयराम सरकार में हमीरपुर से कोई मंत्री नहीं बनाया गया. धूमल 2017 में घोषित मुख्यमंत्री थे उन्हें साजिश के तहत हराया गया.

इसमें भाजपा के साथ वे लोग शामिल थे, जिन्होंने वर्तमान की कांग्रेस सरकार को गिराने की साजिश रची. किसी ने सोचा नहीं होगा कि हमीरपुर जैसे छोटे जिले को दोबारा मुख्यमंत्री मिलेगा लेकिन कांग्रेस ने पहली बार निचले हिमाचल से मुख्यमंत्री बनाया.

सीएम ने कहा इसी हमीरपुर जिले के तीन विधायक सरकार गिराने के षड्यंत्र में शामिल हुए. दूसरे जिलों के विधायक व लोग अपने जिले का मुख्यमंत्री चाहते हैं और हमीरपुर जिले के तीनों विधायक मुख्यमंत्री को हटाने में ही लग गए. ये वही लोग हैं जिन्होंने सीएम फेस प्रेम कुमार धूमल को हराने की साजिश रची थी.

मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा जब सरकार गिराने की कोशिश हुई तो 34 विधायक मेरे साथ चट्टान की तरह खड़े रहे, लेकिन हमीरपुर जिला के तीन विधायकों ने गद्दारी की. बीजेपी प्रत्याशी आशीष शर्मा भी इन्हीं में शामिल थे. उन्हें अपने पैसे का अहंकार है इसलिए उन्होंने 14 महीने में इस्तीफा दिया. सीएम ने हमीरपुर की जनता से अपील करते हुए कहा इस बार धनबल की राजनीति करने वालों को सबक सिखाएं.

ये भी पढ़ें:17 किलोमीटर पैदल चलकर अपना दर्द बताने डीसी कार्यालय पहुंचे लोग, कहा: साहब हम भी इंसान हैं...हमारे भी बच्चे हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details