शिमला: हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के होलसेल गोदाम में चार महीने बाद सरसों तेल की सप्लाई पहुंचनी शुरू हो गई है. अभी कांगड़ा, मंडी, सोलन, शिमला व सिरमौर आदि जिलों में तेल की खेप पहुंची है. इसके साथ ही अन्य जिलों में भी सिविल सप्लाई के होलसेल गोदामों में तेल पहुंच जाएगा. ऐसे में अब डिपो धारक होलसेल गोदाम से तेल का कोटा उठा सकते हैं. प्रदेश में उपभोक्ताओं को नवंबर महीने से डिपुओं में सरसों का तेल नहीं मिल रहा है. हालांकि इस बीच तेल खरीदने के लिए कई बार टेंडर भी आमंत्रित किए गए थे, लेकिन अधिक रेट पर टेंडर खुलने की वजह से सरकार ने भाव अप्रूव नहीं किए थे. इसके बाद फिर से 4 जनवरी को तेल के लिए टेंडर खुला था. इस बार सरकार ने टेंडर में आए सबसे कम रेट को अप्रूवल दी थी. जिसके बाद हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम ने 99 लाख लीटर सरसों तेल का सप्लाई ऑर्डर जारी किया था. अब ये तेल होलसेल गोदामों में पहुंचना शुरू हो गया है.
हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंध निदेशक राजेश्वर गोयल का कहना है, "होलसेल गोदामों में तेल की सप्लाई पहुंचनी शुरू हो गई है. कुछ जिलों में तीन से चार दिन पहले तेल पहुंच गया है. ऐसे में अब सरसों तेल की कोई कमी नहीं है."
इस दिन से मिलेगा तीन महीने का कोटा
होलसेल गोदामों में सप्लाई पहुंचने के बाद अब उपभोक्ताओं को मंगलवार से डिपुओं में सरसों तेल मिलना शुरू हो जाएगा. प्रदेश में नवंबर महीने से उपभोक्ताओं को तेल नहीं मिला है. ऐसे में उपभोक्ताओं को फरवरी में तीन महीने का कोटा एक साथ दिया जाएगा. जिसमें दो महीने का बैकलॉग कोटा भी शामिल है. प्रदेश भर के डिपुओं में उपभोक्ताओं को फरवरी महीने में 23 रुपए लीटर महंगा तेल मिलेगा. उचित मूल्यों की दुकानों में एपीएल और बीपीएल को 146 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से सरसों तेल दिया जाएगा. वहीं, पहले ये भाव 123 रुपए प्रति लीटर था. इसके अलावा टैक्स पेयर को 153 रुपए लीटर सरसों का तेल दिया जाएगा. डिपुओं में पहले टैक्स पेयर को 129 रुपए लीटर सरसों का तेल दिया जाता था.
शिवरात्रि से पहले तेल मिलने से मिलेगी राहत
26 फरवरी को शिवरात्रि पर्व आने वाला है. इस दिन घरों में कई तरह के पकवान बनाने में तेल की काफी अधिक खपत होती है. ऐसे में शिवरात्रि से पहले डिपुओं में एक साथ तीन महीने का कोटा मिलने से लोगों को काफी राहत मिलेगी. वैसे में इन दिनों हिमाचल में सरसों के तेल का भाव महंगा है. खुले बाजार में सरसों के तेल की कीमत 170 से 180 रुपए प्रति लीटर है. वहीं, डिपुओं में सरसों के तेल का भाव 146 रुपए प्रति लीटर है. ऐसे में उपभोक्ताओं को डिपुओं में 25 से 35 रुपए प्रति लीटर सस्ता सरसों का तेल उपलब्ध होने से जेब पर अधिक मार नहीं पड़ेगी.