कुल्लू: जिला में गोल्ड लोन के नाम पर एक बैंक से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. दरअसल एक निजी बैंक की शाखा में 3 लोगों ने नकली सोना गिरवी रखकर 14.28 लाख रुपये से अधिक का लोन ले लिया. इसका खुलासा ऑडिट जांच में हुआ है. अब बैंक शाखा प्रबंधन ने तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई है.
एक्सिस बैंक कुल्लू के शाखा परिचालन प्रबंधक रविंद्र कुमार ने सात फरवरी को पुलिस को दी शिकायत में बताया कि, 'ठाकुर बौद्ध निवासी कुल्लू ने बैंक से नकली सोने की एवज में 3,58,600 रुपये, हरि राम निवासी कुल्लू ने 5,37,700 रुपये और लता देवी निवासी कुल्लू ने बैंक में नकली सोना गिरवी रखकर बैंक से 5,32,400 रुपये का ऋण लिया था. मामला 2023 का है. लोन लेने के बाद तीनों ने इसकी अदायगी नहीं की. बैंक ने इन्हें नोटिस भी दिया था, लेकिन इसके बाद भी राशि की अदायगी नहीं की गई. इसके बाद ऑडिट के दौरान सोने की जांच गई तो ये नकली पाया गया.'
पुलिस कर रही मामले की जांच
पुलिस अधीक्षक कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि, 'मामले की जांच की जा रही है, सोने को गिरवी रखते हुए इसके नकली होने का पता कैसे नहीं चला. इन सभी विषयों की जांच की जा रही है.'
कैसे दिया जाता है गोल्ड लोन
गोल्ड लोन के लिए जब ग्राहक बैंक में सोना लेकर आता है उसके बाद इस सोने को ग्राहक के साथ बैंक अधिकारी ज्वेलर्स के पास लेकर जाते हैं. इस दौरान सोने की वैल्यू निकाली जाती है और इसकी शुद्धता की जांच की जाती है. इसके बाद इसकी वीडियो बनाकर इसे सील किया जाता है. सोना अगर 18 कैरेट से कम है तो उस पर गोल्ड लोन नहीं मिल सकता है. बता दें कि ऐसा ही एक मामला कुछ दिन पहले शिमला में भी सामने आया था जहां दो बैंकों में नकली सोना गिरवी रखकर गोल्ड लोन लिया गया था.
ये भी पढ़ें: कैसे मिलता है गोल्ड लोन, इसे लेने से पहले किन-किन बातों का रखना चाहिए ध्यान