ETV Bharat / state

पुलिस से बचने के लिए निगला था चिट्टा, अब 15 दिन से ICU में भर्ती, एक किडनी भी हुई खराब - HAMIRPUR CHITTA CASE

हमीरपुर में एक युवक ने पुलिस से बचने के लिए चिट्टे की पुड़िया को निगल लिया था. जिससे उसकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है.

Hamirpur Drug Case
हमीरपुर चिट्टा मामला (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 10, 2025, 7:36 AM IST

हमीरपुर: जिला हमीरपुर में एक युवक ने पुलिस से बचने के लिए चिट्टे को ही निगल लिया. जिसके बाद युवक की तबीयत बिगड़ गई. युवक बीते 15 दिनों से एम्स बिलासपुर में आईसीयू में भर्ती है. कांगड़ा के रहने वाले इस 27 साल के युवक की हालत डॉक्टरों द्वारा गंभीर बताई जा रही है. चिट्टा निगलने के कारण युवक के कई अंगों को नुकसान पहुंचा है. युवक ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसने पकड़े जाने के डर से चिट्टा निगल लिया था.

युवक की किडनी खराब

हालांकि डॉक्टरों ने युवक के पेट से नशे की पुड़िया को निकाल दिया है, लेकिन पुड़िया पेट में फट गई थी. जिसके कारण इस युवक की एक किडनी बहुत ज्यादा प्रभावित हुई है. अब युवक का डायलिसिस किया जा रहा है. युवक ने पुलिस द्वारा पकड़े जाने के डर से पुलिस के सामने ही चिट्टे की पुड़िया निगल ली थी. जिससे अब उसकी किडनी ही खराब हो गई है. युवक पिछले 14 दिनों से गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती है.

एसपी हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने बताया, "युवक के पेट से निकाली गई पुड़िया के सैंपल भरे गए हैं. युवक 15 दिन से एम्स बिलासपुर में आईसीयू में भर्ती है. डॉक्टरों के मुताबिक उसके कई अंगों को गंभीर नुकसान पहुंचा है. जैसी ही आरोपी की हालत में सुधार आएगा, तो आगे के पहलुओं की जांच की जाएगी."

Hamirpur Drug Case
पुलिस की तलाशी के दौरान निगला था चिट्टा (ETV Bharat)

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि 25 जनवरी को आरोपी युवक को हमीरपुर पुलिस की टीम ने नशीले पदार्थ के साथ बड़सर में पकड़ा था. कांगड़ा जिले के रक्कड़ का रहने वाले इस युवक से पुलिस ने चिट्टा, इलेक्ट्रॉनिक तराजू और 10 हजार रुपए की नगद राशि बरामद की थी. जब पुलिस युवक की तलाशी ले रही थी तो उसी दौरान युवक ने अपने थैले से एक पारदर्शी लिफाफा निकाला और इसे निगल लिया. लिफाफे के पदार्थ को युवक ने लिफाफे के समेत ही निगल लिया. इसके बाद पुलिस टीम ने उसे एम्स बिलासपुर पहुंचाया. हालांकि अब पेट से निकाले गए नशीले पदार्थ की एफएसएल में जांच के बाद स्पष्ट होगा कि ये कौन सा नशा है. मगर युवक के बयान के मुताबिक ये चिट्टा है.

ये भी पढ़ें: झाड़ियों में चिट्टा फेंक कर भागने की फिराक में था आरोपी, पुलिस ने धर दबोचा

हमीरपुर: जिला हमीरपुर में एक युवक ने पुलिस से बचने के लिए चिट्टे को ही निगल लिया. जिसके बाद युवक की तबीयत बिगड़ गई. युवक बीते 15 दिनों से एम्स बिलासपुर में आईसीयू में भर्ती है. कांगड़ा के रहने वाले इस 27 साल के युवक की हालत डॉक्टरों द्वारा गंभीर बताई जा रही है. चिट्टा निगलने के कारण युवक के कई अंगों को नुकसान पहुंचा है. युवक ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसने पकड़े जाने के डर से चिट्टा निगल लिया था.

युवक की किडनी खराब

हालांकि डॉक्टरों ने युवक के पेट से नशे की पुड़िया को निकाल दिया है, लेकिन पुड़िया पेट में फट गई थी. जिसके कारण इस युवक की एक किडनी बहुत ज्यादा प्रभावित हुई है. अब युवक का डायलिसिस किया जा रहा है. युवक ने पुलिस द्वारा पकड़े जाने के डर से पुलिस के सामने ही चिट्टे की पुड़िया निगल ली थी. जिससे अब उसकी किडनी ही खराब हो गई है. युवक पिछले 14 दिनों से गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती है.

एसपी हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने बताया, "युवक के पेट से निकाली गई पुड़िया के सैंपल भरे गए हैं. युवक 15 दिन से एम्स बिलासपुर में आईसीयू में भर्ती है. डॉक्टरों के मुताबिक उसके कई अंगों को गंभीर नुकसान पहुंचा है. जैसी ही आरोपी की हालत में सुधार आएगा, तो आगे के पहलुओं की जांच की जाएगी."

Hamirpur Drug Case
पुलिस की तलाशी के दौरान निगला था चिट्टा (ETV Bharat)

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि 25 जनवरी को आरोपी युवक को हमीरपुर पुलिस की टीम ने नशीले पदार्थ के साथ बड़सर में पकड़ा था. कांगड़ा जिले के रक्कड़ का रहने वाले इस युवक से पुलिस ने चिट्टा, इलेक्ट्रॉनिक तराजू और 10 हजार रुपए की नगद राशि बरामद की थी. जब पुलिस युवक की तलाशी ले रही थी तो उसी दौरान युवक ने अपने थैले से एक पारदर्शी लिफाफा निकाला और इसे निगल लिया. लिफाफे के पदार्थ को युवक ने लिफाफे के समेत ही निगल लिया. इसके बाद पुलिस टीम ने उसे एम्स बिलासपुर पहुंचाया. हालांकि अब पेट से निकाले गए नशीले पदार्थ की एफएसएल में जांच के बाद स्पष्ट होगा कि ये कौन सा नशा है. मगर युवक के बयान के मुताबिक ये चिट्टा है.

ये भी पढ़ें: झाड़ियों में चिट्टा फेंक कर भागने की फिराक में था आरोपी, पुलिस ने धर दबोचा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.