कुल्लू: जिला कुल्लू में रिश्वत मामले में गिरफ्तार कुल्लू खाद्य सुरक्षा विभाग की सहायक आयुक्त और खाद्य सुरक्षा अधिकारी की संपत्ति को जांच शुरू हो गई है. विजिलेंस की दो टीमों ने महिला अधिकारी के दो ठिकानों में दबिश दी. विजिलेंस कुल्लू की टीम ने जिला मुख्यालय स्थित आवास में रेड कर यहां के रिकार्ड अपने कब्जे में लिए हैं. वहीं, विजिलेंस ऊना की एक टीम उनके घर में कार्रवाई की है. यहां टीम के हाथ कुछ नहीं लगा है. होटल कारोबारी से रिश्वत मांगने के मामले में फंसी महिला अधिकारी की कई जगह संपत्ति अर्जित की गई है. मनाली में एक संपत्ति है, जिसकी विजिलेंस में अलग से जांच चल रही है.
डीएसपी विजिलेंस कुल्लू अजय कुमार ने बताया, "शनिवार को दो टीमों ने आरोपियों की घर में रेड की है. इसके अलावा खाद्य सुरक्षा विभाग की सहायक आयुक्त, खाद्य सुरक्षा अधिकारी सहित तीन आरोपियों को अदालत में पेश किया गया. जहां से उन्हें तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है." आरोपियों गिरफ्तारी के बाद विजिलेंस ने कागजी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आरोपियों को अदालत में पेश किया. रिमांड पर लेने के लिए विजिलेंस ने कोर्ट में अर्जी दी थी. रिश्वत के मामले में अब विजिलेंस के अधिकारी तीनों से पूछताछ करेंगे.
क्या है पूरा मामला?
गौरतलब है कि खाद्य सुरक्षा विभाग कुल्लू में सहायक आयुक्त के पद पर तैनात महिला अधिकारी ने मनाली के एक होटल कारोबारी से 2 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी. होटल कारोबारी से ये रिश्वत खाद्य सहायक आयुक्त ने असुरक्षित खाना, गलत ब्रांड वाले पापड़ से जुड़े नोटिस को दबाने के लिए मांगी थी. जिसके बाद होटल कारोबारी ने इसकी सूचना विजिलेंस को दी थी. विजिलेंस ने भी आरोपियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. जिसके तहत जब होटल कारोबारी खाद्य सुरक्षा विभाग के ऑफिस पहुंचा, तो महिला अधिकारी ने फूड सेफ्टी ऑफिसर को रिश्वत के पैसे देने के लिए कहा. जबकि फूड सेफ्टी ऑफिसर ने आगे चपरासी को ये रिश्वत के पैसे देने को कहा. जैसे ही चपरासी ने होटल कारोबारी से रिश्वत के पैसे लिए, विजिलेंस की टीम ने मौके पर रंगे हाथों तीनों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, इस दौरान विजिलेंस की टीम ने रिश्वत के तौर पर लिए गए 1.10 लाख भी बरामद किए. 28 नवंबर 2024 को खाद्य और सुरक्षा तथा विनियम अधिनियम 2011 के तहत शिकायतकर्ता होटल कारोबारी को भी नोटिस जारी किया गया था.