ETV Bharat / sports

भारत ने इंग्लैंड को दूसरे वनडे में 4 विकेट से हराकर जीती सीरीज, रोहित शर्मा बने प्लेयर ऑफ द मैच - INDIA BEAT ENGLAND BY 4 WICKETS

रोहित शर्मा की शानदार शतकीय पारी के चलते भारत ने इंग्लैंड को दूसरे वनडे में 4 विकेट से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली है.

India beat England by 4 wickets
भारत ने इंग्लैंड को दूसरे वनडे में हराया (IANS Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Feb 9, 2025, 10:03 PM IST

Updated : Feb 9, 2025, 10:54 PM IST

कटक (ओडिशा) : भारत ने इंग्लैंड को कटक में खेले गए दूसरे वनडे मैच में 4 विकेट से हार दिया है. तीन मैचों की वनडे सीरीज के इस मैच में इंग्लैंड ने बाराबती स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में 10 विकेट गंवाकर 304 रन बनाए. भारतीय टीम ने 305 रनों के लक्ष्य का पीछा 44.3 ओवर में 6 विकेट खोकर कर 33 बॉल बाकी रहते कर लिया और 4 विकेट से जीत दर्ज कर तीन मैचों की वनडे सीरीज को अपने नाम कर लिया.

इस मैच में शानदार शतकीय पारी खेलने के लिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया. अब सीरीज का तीसरा मैच 12 फरवरी को गुजरात के अहमदाबाद में होगा. टीम इंडिया नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तीसरा वनडे जीतकर सीरीज पर 3-0 से क्लीन स्वीप करना चाहेगी.

गिल और रोहित शर्मा ने की शतकीय साझेदारी
भारत की ओर से 305 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल आए. इन दोनों ने 16.4 ओवर में पहले विकेट के लिए 136 रनों की शतकीय साझेदारी की. गिल के रूप में भारत को पहला झटका लगा जब जेमी ओवरटन ने उन्हें 60 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया. इसके बाद क्रीज पर आए विराट कोहली कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और 5 रन बनाकर आदिल राशिद का शिकार बन गए.

रोहित शर्मा ने खेली 119 रनों की शतकीय पारी
इसी बीच रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर का 32वां शतक पूरा किया. उन्होंने 76 बॉल में 9 चौके और 7 छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया. हिटमैन ने 90 गेंदों में 17 चौके और 7 छक्के की मदद से 119 रनों की पारी खेली. लियाम लिविंगस्टोन ने आदिल राशिद के हाथों फुलटॉस बॉल पर आउट हो गए. भारत की ओर से श्रेयस अय्यर ने 47 बॉल में 44 रनों की पारी खेली और रन आउट हो गए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 3 चौके और 1 छक्का लगाया.

अक्षर और जडेजा ने दिलाई टीम को जीत
श्रेयस अय्यर के बाद केएल राहुल 10 और हार्दिक पांड्या भी 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. भारत को अक्षर पटेल ने और रविंद्र जडेजा ने साथ मिलकर टीम को आसानी से जीत दिला दी. अक्षर ने 43 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 41 रनों की पारी खेली जबकि रविंद्र जडेजा ने 11 रनों का योगदान दिया और भारत को जीत दिला दी.

बेन डकेट और रूट ने खेली अर्धशतकीय पारी
इससे पहले इंग्लैंड के लिए फिल साल्ट और बेन डकेट ने पारी की शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 10.5 ओवर में 80 रन जोड़े. वरुण चक्रवर्ती ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय वनडे विकेट 26 रन के स्कोर पर खेल रहे साल्ड को रविंद्र जडेजा के हाथों कैच आउट करा कर हासिल किया. इसके बाद इंग्लैंड के लिए बेन डकेट ने 56 गेंदों में 10 चौकों के साथ 65 रन बनाए. जो रूट में 72 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 69 रनों की पारी खेली.

रविंद्र जडेजा ने चटकाए 3 विकेट
इसके अलावा हैरी ब्रुक ने 31, जोस बटलर ने 34 और लियाम लिविंगस्टोन ने 41 रनों का योगदान कर टीम का स्कोर को 304 तक पहुंचा दिया. भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए. उन्होंने बेन डकेट, जो रूट और जेमी ओवरटन को आउट किया. उनके अलावा मोहम्मद शमी, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा को 1-1 विकेट हासिल किया.

ये खबर भी पढ़ें : दूसरा वनडे: भारत ने इंग्लैंड को 304 के स्कोर पर समेटा, जडेजा ने झटके 3 विकेट

कटक (ओडिशा) : भारत ने इंग्लैंड को कटक में खेले गए दूसरे वनडे मैच में 4 विकेट से हार दिया है. तीन मैचों की वनडे सीरीज के इस मैच में इंग्लैंड ने बाराबती स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में 10 विकेट गंवाकर 304 रन बनाए. भारतीय टीम ने 305 रनों के लक्ष्य का पीछा 44.3 ओवर में 6 विकेट खोकर कर 33 बॉल बाकी रहते कर लिया और 4 विकेट से जीत दर्ज कर तीन मैचों की वनडे सीरीज को अपने नाम कर लिया.

इस मैच में शानदार शतकीय पारी खेलने के लिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया. अब सीरीज का तीसरा मैच 12 फरवरी को गुजरात के अहमदाबाद में होगा. टीम इंडिया नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तीसरा वनडे जीतकर सीरीज पर 3-0 से क्लीन स्वीप करना चाहेगी.

गिल और रोहित शर्मा ने की शतकीय साझेदारी
भारत की ओर से 305 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल आए. इन दोनों ने 16.4 ओवर में पहले विकेट के लिए 136 रनों की शतकीय साझेदारी की. गिल के रूप में भारत को पहला झटका लगा जब जेमी ओवरटन ने उन्हें 60 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया. इसके बाद क्रीज पर आए विराट कोहली कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और 5 रन बनाकर आदिल राशिद का शिकार बन गए.

रोहित शर्मा ने खेली 119 रनों की शतकीय पारी
इसी बीच रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर का 32वां शतक पूरा किया. उन्होंने 76 बॉल में 9 चौके और 7 छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया. हिटमैन ने 90 गेंदों में 17 चौके और 7 छक्के की मदद से 119 रनों की पारी खेली. लियाम लिविंगस्टोन ने आदिल राशिद के हाथों फुलटॉस बॉल पर आउट हो गए. भारत की ओर से श्रेयस अय्यर ने 47 बॉल में 44 रनों की पारी खेली और रन आउट हो गए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 3 चौके और 1 छक्का लगाया.

अक्षर और जडेजा ने दिलाई टीम को जीत
श्रेयस अय्यर के बाद केएल राहुल 10 और हार्दिक पांड्या भी 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. भारत को अक्षर पटेल ने और रविंद्र जडेजा ने साथ मिलकर टीम को आसानी से जीत दिला दी. अक्षर ने 43 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 41 रनों की पारी खेली जबकि रविंद्र जडेजा ने 11 रनों का योगदान दिया और भारत को जीत दिला दी.

बेन डकेट और रूट ने खेली अर्धशतकीय पारी
इससे पहले इंग्लैंड के लिए फिल साल्ट और बेन डकेट ने पारी की शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 10.5 ओवर में 80 रन जोड़े. वरुण चक्रवर्ती ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय वनडे विकेट 26 रन के स्कोर पर खेल रहे साल्ड को रविंद्र जडेजा के हाथों कैच आउट करा कर हासिल किया. इसके बाद इंग्लैंड के लिए बेन डकेट ने 56 गेंदों में 10 चौकों के साथ 65 रन बनाए. जो रूट में 72 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 69 रनों की पारी खेली.

रविंद्र जडेजा ने चटकाए 3 विकेट
इसके अलावा हैरी ब्रुक ने 31, जोस बटलर ने 34 और लियाम लिविंगस्टोन ने 41 रनों का योगदान कर टीम का स्कोर को 304 तक पहुंचा दिया. भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए. उन्होंने बेन डकेट, जो रूट और जेमी ओवरटन को आउट किया. उनके अलावा मोहम्मद शमी, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा को 1-1 विकेट हासिल किया.

ये खबर भी पढ़ें : दूसरा वनडे: भारत ने इंग्लैंड को 304 के स्कोर पर समेटा, जडेजा ने झटके 3 विकेट
Last Updated : Feb 9, 2025, 10:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.