कटक (ओडिशा) : भारत ने इंग्लैंड को कटक में खेले गए दूसरे वनडे मैच में 4 विकेट से हार दिया है. तीन मैचों की वनडे सीरीज के इस मैच में इंग्लैंड ने बाराबती स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में 10 विकेट गंवाकर 304 रन बनाए. भारतीय टीम ने 305 रनों के लक्ष्य का पीछा 44.3 ओवर में 6 विकेट खोकर कर 33 बॉल बाकी रहते कर लिया और 4 विकेट से जीत दर्ज कर तीन मैचों की वनडे सीरीज को अपने नाम कर लिया.
इस मैच में शानदार शतकीय पारी खेलने के लिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया. अब सीरीज का तीसरा मैच 12 फरवरी को गुजरात के अहमदाबाद में होगा. टीम इंडिया नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तीसरा वनडे जीतकर सीरीज पर 3-0 से क्लीन स्वीप करना चाहेगी.
India wrap up the series 2-0 with a win over England in Cuttack 👏#INDvENG 📝: https://t.co/6P66iIrFim pic.twitter.com/gE9Rrzym2w
— ICC (@ICC) February 9, 2025
गिल और रोहित शर्मा ने की शतकीय साझेदारी
भारत की ओर से 305 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल आए. इन दोनों ने 16.4 ओवर में पहले विकेट के लिए 136 रनों की शतकीय साझेदारी की. गिल के रूप में भारत को पहला झटका लगा जब जेमी ओवरटन ने उन्हें 60 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया. इसके बाद क्रीज पर आए विराट कोहली कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और 5 रन बनाकर आदिल राशिद का शिकार बन गए.
ODI CENTURY number 3⃣2⃣ in 📸📸
— BCCI (@BCCI) February 9, 2025
Describe Captain Rohit Sharma's Cuttack 💯 in one word ✍️
Follow The Match ▶️ https://t.co/NReW1eEQtF#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank | @ImRo45 pic.twitter.com/5mu59OBCTu
रोहित शर्मा ने खेली 119 रनों की शतकीय पारी
इसी बीच रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर का 32वां शतक पूरा किया. उन्होंने 76 बॉल में 9 चौके और 7 छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया. हिटमैन ने 90 गेंदों में 17 चौके और 7 छक्के की मदद से 119 रनों की पारी खेली. लियाम लिविंगस्टोन ने आदिल राशिद के हाथों फुलटॉस बॉल पर आउट हो गए. भारत की ओर से श्रेयस अय्यर ने 47 बॉल में 44 रनों की पारी खेली और रन आउट हो गए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 3 चौके और 1 छक्का लगाया.
What a way to get to the HUNDRED! 🤩
— BCCI (@BCCI) February 9, 2025
A treat for the fans in Cuttack to witness Captain Rohit Sharma at his best 👌👌
Follow The Match ▶️ https://t.co/NReW1eEQtF#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank | @ImRo45 pic.twitter.com/oQIlX7fY1T
अक्षर और जडेजा ने दिलाई टीम को जीत
श्रेयस अय्यर के बाद केएल राहुल 10 और हार्दिक पांड्या भी 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. भारत को अक्षर पटेल ने और रविंद्र जडेजा ने साथ मिलकर टीम को आसानी से जीत दिला दी. अक्षर ने 43 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 41 रनों की पारी खेली जबकि रविंद्र जडेजा ने 11 रनों का योगदान दिया और भारत को जीत दिला दी.
Captain 🤝 Vice-captain
— BCCI (@BCCI) February 9, 2025
5⃣0⃣-run stand ✅
Updates ▶️ https://t.co/NReW1eEiE7#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank | @ImRo45 | @ShubmanGill pic.twitter.com/7Kr85FJUTP
बेन डकेट और रूट ने खेली अर्धशतकीय पारी
इससे पहले इंग्लैंड के लिए फिल साल्ट और बेन डकेट ने पारी की शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 10.5 ओवर में 80 रन जोड़े. वरुण चक्रवर्ती ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय वनडे विकेट 26 रन के स्कोर पर खेल रहे साल्ड को रविंद्र जडेजा के हाथों कैच आउट करा कर हासिल किया. इसके बाद इंग्लैंड के लिए बेन डकेट ने 56 गेंदों में 10 चौकों के साथ 65 रन बनाए. जो रूट में 72 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 69 रनों की पारी खेली.
🏏 ODI 50 # 40 🙌
— England Cricket (@englandcricket) February 9, 2025
Match Centre: https://t.co/r0q6CYKXNp
🇮🇳 #INDvENG 🏴 | @root66 pic.twitter.com/EwLGwK5Dbw
रविंद्र जडेजा ने चटकाए 3 विकेट
इसके अलावा हैरी ब्रुक ने 31, जोस बटलर ने 34 और लियाम लिविंगस्टोन ने 41 रनों का योगदान कर टीम का स्कोर को 304 तक पहुंचा दिया. भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए. उन्होंने बेन डकेट, जो रूट और जेमी ओवरटन को आउट किया. उनके अलावा मोहम्मद शमी, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा को 1-1 विकेट हासिल किया.
THIRD wicket for Ravindra Jadeja 😎
— BCCI (@BCCI) February 9, 2025
THIRD catch for Shubman Gill 🔝
England 6⃣ down with 5 overs to go
Follow The Match ▶️ https://t.co/NReW1eEiE7#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/tAcIYa9uCD