हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नादौन दौरे पर पहुंचे सीएम सुक्खू, 'सरकार गांव के द्वार' में लोगों की सुनी समस्याएं - CM SUKHU IN SARKAR GAON KE DWAR

हमीरपुर दौरे पर पहुंचे सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नादौन में आयोजित 'सरकार गांव के द्वार' कार्यक्रम में शामिल हुए.

नादौन दौरे पर पहुंचे सीएम सुक्खू
नादौन दौरे पर पहुंचे सीएम सुक्खू (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 5, 2024, 3:43 PM IST

हमीरपुर:दो दिवसीय हमीरपुर दौरे पहुंचे सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू आज नादौन विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान सीएम सुक्खू 'सरकार गांव के द्वार' कार्यक्रम में शामिल हुए. जहां उन्होंने सेरा विश्राम गृह नादौन में लोगों की समस्याओं को सुना और जनता से सुझाव भी मांगा.

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, "जन शिकायतों का समाधान करना वर्तमान प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. प्रदेश सरकार इस दिशा में निरंतर बहुआयामी प्रयास कर रही है. जन शिकायतों के त्वरित निवारण के लिए प्रदेश सरकार ने ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम शुरू किया है. इसका शुभारंभ शिमला जिला के दूर-दराज क्षेत्र डोडरा-क्वार से किया गया".

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, "सरकार गांव के द्वार’ के माध्यम से लोगों के साथ सीधा संवाद स्थापित होता है और उनकी समस्याओं का समयबद्ध समाधान भी सुनिश्चित होता है. इस कार्यक्रम में लोगों के सुझावों को शामिल किया गया है".

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने यह बात आज हमीरपुर जिला के नादौन विधानसभा क्षेत्र के सेरा विश्राम गृह में कही. इस अवसर पर उन्होंने लगभग डेढ़ घंटे तक लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर उनका समाधान करने के निर्देश दिए.

बता दें कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जिला हमीरपुर के दो दिवसीय दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने नादौन एवं बड़सर विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को जाना. इस मौके पर देहरा की विधायक कमलेश ठाकुर, कांगड़ा सहकारी प्राथमिक कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के अध्यक्ष राम चंद्र पठानिया, कांग्रेस नेता सुरेंद्र मनकोटिया, ब्लॉक कांग्रेस नादौन के अध्यक्ष कैप्टन पृथी चंद, उपायुक्त हमीरपुर अमरजीत सिंह और पुलिस अधीक्षक भगत सिंह सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें:मंडी के 15 आंगनवाड़ी केंद्रों में खाली पड़े पदो के लिए आवेदन आमंत्रित, इस दिन होंगे साक्षात्कार

ABOUT THE AUTHOR

...view details