हमीरपुर:दो दिवसीय हमीरपुर दौरे पहुंचे सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू आज नादौन विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान सीएम सुक्खू 'सरकार गांव के द्वार' कार्यक्रम में शामिल हुए. जहां उन्होंने सेरा विश्राम गृह नादौन में लोगों की समस्याओं को सुना और जनता से सुझाव भी मांगा.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, "जन शिकायतों का समाधान करना वर्तमान प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. प्रदेश सरकार इस दिशा में निरंतर बहुआयामी प्रयास कर रही है. जन शिकायतों के त्वरित निवारण के लिए प्रदेश सरकार ने ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम शुरू किया है. इसका शुभारंभ शिमला जिला के दूर-दराज क्षेत्र डोडरा-क्वार से किया गया".
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, "सरकार गांव के द्वार’ के माध्यम से लोगों के साथ सीधा संवाद स्थापित होता है और उनकी समस्याओं का समयबद्ध समाधान भी सुनिश्चित होता है. इस कार्यक्रम में लोगों के सुझावों को शामिल किया गया है".