सोलन:27 फरवरी को राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस विधायकों द्वारा क्रॉस वोटिंग किए जाने के बाद से सरकार पर संकट के बादल मंडराने लगे थे. हालांकि, वक्त रहते कांग्रेस आलाकमान और सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने स्थिति को अपने अनुकूल करते हुए सरकार पर आए संकट को दूर कर लिया. वहीं, पिछले 3 दिनों से जारी सियासी उठापटक के बाद आज सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोलन जिले के कसौली विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान सीएम ने करीब ₹88 करोड़ की कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.
ढोल नगाड़ों के साथ हुआ सीएम का स्वागत:हिमाचल में सियासी उठापटक थमने के बाद एक बार फिर से सरकार ने जमीनी स्तर पर आकर विकास कार्यों को तेजी देने का कार्य शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में शुक्रवार को सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू सोलन के कसौली विधानसभा के प्रवास पर पहुंचे. इस दौरान सीएम सुक्खू ने करीब 88 करोड़ रुपए की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस दौरान ढोल नगाड़ों के साथ लोगों ने सुक्खू जिंदाबाद के नारे लगाए और उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरे पर सीएम सुक्खू के साथ स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल, सीपीएस रामकुमार, संजय अवस्थी और कसौली विधायक विनोद सुल्तानपुरी मौजूद रहे.