ETV Bharat / state

हिमाचल पुलिस ने राजस्थान से दो युवकों को किया गिरफ्तार, अश्लील वीडियो बनाकर करते थे ब्लैकमेल - TWO BLACKMAILERS ARRESTED

नूरपुर पुलिस ने राजस्थान से दो युवकों को गिरफ्तार किया है. ये लोगों को वीडियो-काल कर अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करते थे.

दो युवक गिरफ्तार
दो युवक गिरफ्तार (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 4 hours ago

कांगडा: जिला की नूरपुर पुलिस ने अश्लील वीडियो बनाकर लोगों को ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गिरोह के दो लोगों को राजस्थान से गिरफ्तार किया है. पुलिस दोनों को राजस्थान से पकड़कर फतेहपुर थाना लाई है.

आरोप है कि दोनों आरोपियों के गिरोह ने मच्छोट के एक 21वर्षीय युवक सोनू (काल्पनिक नाम) को वीडियो कॉल करके उसका अश्लील वीडियो बनाया. पैसे न देने पर वीडियो को सोशल मीडिया साइट्स पर वायरल करने की धमकी देने लगे. सोनू ने बेइज्जती के डर से उनके खाते में 11 हजार रुपए की राशि ट्रांसफर भी कर दी थी, लेकिन फिर से आरोपियों ने कई बार उससे पैसों की मांग की थी. ब्लैकमेलिंग से तंग आकर सोनू ने 1 जनवरी 2024 को अपने मोबाइल पर सुसाइड नोट लिखकर चाचा को व्हॉट्सएप पर भेज दिया और आत्महत्या कर ली थी. बाद में सोनू का शव जंगल में मिला था. सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने थाना में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी थी. पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रेस करते हुए राजस्थान से दो युवकों पंकज-सचिन को गिरफ्तार किया है तथा उनको पुलिस थाना फतेहपुर लाया गया है.

डीएसपी ज्वाली वीरी सिंह ने इस मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि, 'मच्छोट के युवक ने पहली जनवरी 2024 को ब्लैकमेलिंग से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था. इस केस में पुलिस ने दो युवकों को राजस्थान से गिरफ्तार किया है. दोनों युवकों को कोर्ट में पेश किया जाएगा और उनसे सख्ती से पूछताछ करके बाकी गिरोह को भी पकड़ा जाएगा.'

कांगडा: जिला की नूरपुर पुलिस ने अश्लील वीडियो बनाकर लोगों को ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गिरोह के दो लोगों को राजस्थान से गिरफ्तार किया है. पुलिस दोनों को राजस्थान से पकड़कर फतेहपुर थाना लाई है.

आरोप है कि दोनों आरोपियों के गिरोह ने मच्छोट के एक 21वर्षीय युवक सोनू (काल्पनिक नाम) को वीडियो कॉल करके उसका अश्लील वीडियो बनाया. पैसे न देने पर वीडियो को सोशल मीडिया साइट्स पर वायरल करने की धमकी देने लगे. सोनू ने बेइज्जती के डर से उनके खाते में 11 हजार रुपए की राशि ट्रांसफर भी कर दी थी, लेकिन फिर से आरोपियों ने कई बार उससे पैसों की मांग की थी. ब्लैकमेलिंग से तंग आकर सोनू ने 1 जनवरी 2024 को अपने मोबाइल पर सुसाइड नोट लिखकर चाचा को व्हॉट्सएप पर भेज दिया और आत्महत्या कर ली थी. बाद में सोनू का शव जंगल में मिला था. सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने थाना में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी थी. पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रेस करते हुए राजस्थान से दो युवकों पंकज-सचिन को गिरफ्तार किया है तथा उनको पुलिस थाना फतेहपुर लाया गया है.

डीएसपी ज्वाली वीरी सिंह ने इस मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि, 'मच्छोट के युवक ने पहली जनवरी 2024 को ब्लैकमेलिंग से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था. इस केस में पुलिस ने दो युवकों को राजस्थान से गिरफ्तार किया है. दोनों युवकों को कोर्ट में पेश किया जाएगा और उनसे सख्ती से पूछताछ करके बाकी गिरोह को भी पकड़ा जाएगा.'

ये भी पढ़ें: हिमाचल सरकार और फ्रेंच डेवलपमेंट एजेंसी के बीच MOU, जानिए क्यों हुआ 900 करोड़ का ये समझौता ज्ञापन

ये भी पढ़ें: हिमाचल के इस अस्पताल में ₹16 करोड़ की लागत से बनेगा क्रिटिकल केयर ब्लॉक, 3 राज्यों की सीमा से लगता है ये हॉस्पिटल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.