नई दिल्ली : भारत के दाएं हाथ के धाकड़ तेज गेंदबाद वरुण आरोन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया. आरोन ने 2011 में एमएस धोनी की कप्तानी में अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था. एक समय पर इस तेज गेंदबाज ने अपनी रफ्तार से क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी थी. हालांकि, लगातार इंजरी के कारण टीम के अंदर बाहर होने के कारण उनका करियर बर्बाद हो गया. अब इस 35 वर्षीय क्रिकेटर ने संन्यास की घोषणा कर दी है.
वरुण आरोन ने लिया संन्यास
आरोन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर कर संन्यास का ऐलान किया. उन्होंने इसमें लिखा, 'पिछले 20 सालों से, मैं तेज गेंदबाजी के जोश में जीता रहा हूं. आज, बहुत आभार के साथ, मैं आधिकारिक तौर पर प्रतिनिधि क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा करता हूं. यह यात्रा ईश्वर, मेरे परिवार, दोस्तों, टीम के साथियों, कोचों, सहयोगी स्टाफ और प्रशंसकों के बिना संभव नहीं होती. पिछले कुछ सालों में, मुझे अपने करियर को खतरे में डालने वाली कई चोटों से उबरने के लिए अपनी शारीरिक और मानसिक सीमाओं को पार करना पड़ा है, बार-बार वापसी करनी पड़ी, यह केवल राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के फिजियो और कोचों के अथक समर्पण की बदौलत ही संभव हो पाया'.
आरोन ने आगे लिखा, 'मैं अपने करियर के महत्वपूर्ण मोड़ पर उनके अमूल्य समर्थन के लिए BCCI, JSCA, रेड बुल, SG क्रिकेट और MRF टायर्स को भी धन्यवाद देना चाहता हूं. जैसा कि मैं एक ऐसे लक्ष्य को अलविदा कह रहा हूं जिसने मुझे पूरी तरह से अपने में समाहित कर लिया है, अब मैं जीवन की छोटी-छोटी खुशियों का आनंद लेने के लिए उत्सुक हूं, जबकि उस खेल से गहराई से जुड़ा रहूंगा जिसने मुझे सब कुछ दिया है. उन्होंने कहा, 'तेज गेंदबाजी मेरा पहला प्यार रहा है और भले ही मैं मैदान से बाहर चला जाऊं, लेकिन यह हमेशा मेरा हिस्सा रहेगा'.
Varun Aaron retired from International cricket. 🇮🇳 pic.twitter.com/58RNOtiaxI
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 10, 2025
वरुण आरोन का क्रिकेट करियर
वरुण आरोन ने 9 टेस्ट मैचों और इतने ही वनडे मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया. उनके नाम टेस्ट में 18 विकेट और वनडे में 11 विकेट दर्ज हैं. उन्होंने 66 फर्स्ट क्लास मैचों में 33.27 की औसत से 173 विकेट लिए. वहीं, आईपीएल में वह 5 अलग-अलग टीमों के लिए खेले. इस दौरान उन्होंने 52 मैचों में 44 विकेट झटके.
Varun Aaron has announced his retirement from all forms of representative cricket.
— Cricbuzz (@cricbuzz) January 10, 2025
The pacer featured in 9 Tests and 9 ODIs for India. pic.twitter.com/t36g2pRXmv