शिवहर: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरूवार को शिवहर पहुंचे जहां उन्होंने शिवहर में अपनी पार्टी की प्रत्याशी लवली आनंद के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. सीएम नीतीश की इस सभा में लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा थी. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नीतीश कुमार एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में ताबड़तोड़ सभाएं कर रहे हैं. इस दौरान मंत्री विजय चौधरी, मंत्री मदन सहनी और संजय झा भी उपस्थित रहे.
शिवहर में 25 मई को वोटिंग: शिवहर में लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. एनडीए हो या महागठबंझन सभी नेता चुनाव प्रचार में जुटे हैं. शिवहर लोकसभा सीट पर छठे चरण में 25 मई को वोटिंग होनी है. ऐसे में यहां दिग्गजों का जमावड़ा लगा है. एनडीए प्रत्याशी लवली आनंद के पक्ष में खुद चुनावी प्रचार करने अब नीतीश कुमार जनता से लवली आनंद के लिए आशीर्वाद मांग रहे हैं.
लालू पर बरसे नीतीश : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संबोधन मे शिवहर लोकसभा क्षेत्र के में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने दावा किया कि 2005 में उनके सत्ता में आने से पहले राज्य में कोई विकास नहीं हुआ था. उन्होंने कहा, ''लालू यादव केवल अपने परिवार के लिए काम करते हैं- उनकी पत्नी, बेटे और बेटियां उनके लिए सब कुछ है. खुद सत्ता में थे फिर अपने बेटों को आगे बढ़ाया और अब अपनी बेटियों को आगे बढ़ा रहे हैं. लेकिन हम सभी के लिए काम करते हैं. मेरे लिए पूरा बिहार मेरा परिवार है.''