पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चौथे चरण के लिए लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं. जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के लिए तीन दिनों में तीसरी बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुंगेर में जनसभा करेंगे. मुंगेर के अलावे दरभंगा लोकसभा क्षेत्र में भी सीएम की रैली होगी. दोनों एनडीए की सीटिंग सीट हैं. दरभंगा में बीजेपी ने इस बार भी वर्तमान सांसद गोपाल जी ठाकुर को टिकट दिया है. 4 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दरभंगा में जनसभा कर चुके हैं. हालांकि सीएम उस जनसभा में शामिल नहीं हुए थे लेकिन आज तारडीह पोखर भंडा में लोगों को संबोधित करेंगे.
ललन सिंह के लिए वोट मांगेंगे सीएम: वहीं मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के पंडारक के सीलदही में मुख्यमंत्री की सभा होगी. तीन दिनों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यह तीसरी सभा होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मुंगेर में जनसभा कर चुके हैं और उसमें भी मुख्यमंत्री शामिल हुए थे. मुंगेर और दरभंगा में 13 मई को लोकसभा का चुनाव होना है.
बाहुबली की पत्नी से मुकाबला:बाहुबली अनंत सिंह भी पैरोल पर बाहर आ गए हैं. ऐसे में मुंगेर की लड़ाई दिलचस्प हो गई है, क्योंकि मुंगेर में आरजेडी ने बाहुबली अशोक महतो की पत्नी अनिता देवी को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं दूसरी तरफ दरभंगा में बीजेपी सांसद गोपाल ठाकुर को एक बार फिर से उम्मीदवार बनाया गया है और उनके सामने पूर्व मंत्री और आरजेडी विधायक ललित यादव चुनावी मैदान में हैं.