बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CM नीतीश ने सिवान को दी 700 करोड़ का गिफ्ट, 122 योजनाओं का किया उद्घाटन - PRAGATI YATRA

सीएम नीतीश कुमार मंगलवार को प्रगति यात्रा के दौरान सिवान में पहुंचे. यहां उन्होंने करोड़ों रुपये की सौगात दी और 122 योजनाओं का उद्घाटन किया.

सिवान में नीतीश कुमार ने दी करोड़ों रुपये की सौगात
सिवान में नीतीश कुमार ने दी करोड़ों रुपये की सौगात (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 7, 2025, 8:04 PM IST

सिवान: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दूसरे चरण में मंगलवार को सिवान पहुंचे. जहां सीएम ने 700 करोड़ रुपये की सौगात दी. जिसमें कुल 122 योजनाएं शामिल हैं. जिसको लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. साथ-साथ ट्रैफिक रूट में भी बदलाव कर दिया गया है. मुख्यमंत्री के आगमन पर तमाम जदयू नेता एव प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद रहे.

सीएम नीतीश ने सिवान को दी करोड़ों की सौगात:वहीं, 122 योजनाओं का उद्घाटन किया गया है, जिसकी राशि 83 करोड़ 47 लाख रुपये है।पांच योजनाओं का शिलान्यास हुआ है, जिसमें 25 करोड़ 36 लाख 27 हजार रुपये की है। वहीं, कुल घोषणा 569 करोड़ रुपये की राशि की योजना का किया गया है, जिसमें जिले में जाम की समस्या के समाधान के लिए एनएच-227 से एनएच-531 के बीच सिवान बाइपास का निर्माण किया जाएगा.

मौनिया बाबा को राजकीय मेला का दर्जा:वहीं, आंदर ढाला में जाम की गंभीर समस्या को देखते हुए आंदर ढाला से हुसैनगंज पथ का चौड़ीकरण किया जाएगा और मौनिया बाबा मेला महाराज को राजकीय मेला का दर्जा दिया जाएगा. यह 100 वर्ष पुराना मेला है. इससे यहां आने वाले लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी. सिसवन ढाला में आरओबी का निर्माण किया जाएगा, बिजली व्यवस्था में सुधार हेतु मैरवा में ग्रिड सब-स्टेशन का निर्माण किया जाएगा. सिवान में एक नये प्रेक्षागृह का निर्माण किया जाएगा.

योजना का उद्घाटन करते सीएम नीतीश कुमार (ETV Bharat)

भण्टापोखर-जीरादेई पथ का होगा चौड़ीकरण: वहीं भण्टापोखर-जीरादेई पथ भाया जामापुर बाजार का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण किया जायेगा. इस पथ में देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद का जन्मस्थान को अच्छी सम्पर्कता मिलेगी. जिससे लोगों को यहाँ आने में सुविधा होगी। सीवान जिले में 55 किलोमीटर लंबे मांझी-दरौली-गुठनी पथ का 10 मीटर चौड़ीकरण किया जायेगा. वहीं घाघरा नदी पर उत्तर प्रदेश की तरफ से बनाये गये 2 पुलों को सिवान जिला से जोड़ा जाएगा.

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details