मधुबनी:झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र में तीसरे चरण में 7 मई को मतदान हैं, ऐसे में प्रत्याशी लगातार क्षेत्र में धुआंधार जनसंपर्क कर मतदाताओं को अपने-अपने पक्ष में करने लगे हैं. वो जनता के सामने कई तरह वादों का पिटारा खोल रहे हैं. वहीं महागठबंधन और एनडीए के स्टार प्रचारकों की भी क्षेत्र में जनसभा और रोड शो जारी है. इसी कड़ी में लौकही प्रखंड क्षेत्र के पिपरौंन हाई स्कूल मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव पर फिर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए जमकर निशाना साधा है.
लालू परिवार पर फिर बोले नीतीश: लौकहा विधान सभा क्षेत्र के पिपरौंन हाई स्कूल मैदान में सीएम नीतीश कुमार ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी राम प्रीत मंडल को भारी मतों से विजय बनाने की लोगों से अपील की. वहीं नीतीश कुमार ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू यादव ने मुख्यमंत्री पद से हटते ही अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बनाया और अपनी बेटियों और दोनों बेटों को भी मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं. जो पूरी तरह से परिवारवाद को दर्शाता है.
"हमारे बड़े भाई ने मुख्यमंत्री पद से हटते ही अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बनाया और अपनी बेटियों और दोनों बेटों को भी मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं. जो पूर्ण रूप से परिवारवाद और वंशवाद को दर्शा रहा हैं. हमारा तो पूरा बिहार ही परिवार है." -नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री
जनता को गिनाई अपनी उपलब्धियां:आगे नीतीश कुमार ने तंज कसते हुए कहा कि ये लोग सिर्फ अपने परिवार पर ध्यान देते है. वहीं नीतीश कुमार के लिए पूरा बिहार उनका परिवार है. जिसके बाद उन्होंने ने जनता को बिहार सरकार के चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया और अपनी उपलब्धियां भी गिनाई. बता दें कि वीआईपी चीफ मुकेश सहनी ने झंझारपुर से अपने उम्मीदवार सुमन कुमार महासेठ को महागठबंधन की ओर से मैदान में उतारा है.