बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'पीएम मोदी के रोड शो में शामिल हो सकते हैं सीएम नीतीश'- JDU MLC संजय गांधी - Lok Sabha Elections 2024 - LOK SABHA ELECTIONS 2024

PM Modi road show in Patna प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मई को दो दिन के बिहार दौरे पर आ रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी राजधानी पटना में रोड शो करेंगे. सम्राट चौधरी ने प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी विस्तार से जानकारी दी. उसके बाद से ही राजनीतिक गलियारे में सवाल उठने लगे कि क्या सीएम भी पीएम मोदी के रोड शो में शामिल होंगे. पढ़ें, विस्तार से क्या है जदयू की तैयारी.

पीएम मोदी और सीएम नीतीश.
पीएम मोदी और सीएम नीतीश. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 8, 2024, 4:34 PM IST

संजय गांधी. (Etv Bharat)

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मई को पटना में रोड शो करने वाले हैं. भाजपा की ओर से उसकी तैयारी शुरू हो गई है. किसी प्रधानमंत्री का राजधानी पटना में पहली बार रोड शो होने जा रहा है. इसके बाद से राजनीतिक गलियारे में इस बात की चर्चा हो रही है कि क्या इस रोड शो में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल होंगे. जदयू एमएलसी संजय गांधी ने संकेत दिये हैं सीएम शामिल हो सकते हैं.

सीएम के शामिल होने की संभावनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी माने जाने वाले जदयू एमएलसी संजय गांधी ने कहा कि पीएम मोदी के रोड शो में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल होंगी ऐसी संभावना है. उन्होंने कयास लगाये कि मुख्यमंत्री को शामिल होंगे. यहां, बता दें कि जेडीयू की ओर से इस बारे में आधिकारिक रूप से घोषणा नहीं की गयी है. संजय गांधी के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का 11 मई से एक बार फिर से प्रचार अभियान शुरू होगा. पिछले दो दिनों से मुख्यमंत्री की एक भी चुनावी सभा नहीं हुई है.

पीएम के रोड शो की तैयारी: पीएम मोदी एनडीए के लिए लगातार सभा और रोड शो कर रहे हैं. पीएम मोदी 12 मई को राजधानी पटना में रोड शो करेंगे. रोड शो के जरिए पाटलिपुत्र और पटना साहिब लोकसभा सीट को साधने की कोशिश करेंगे. रोड शो में दोनों निवर्तमान सांसद सह भाजपा प्रत्याशी प्रधानमंत्री के साथ मौजूद रहेंगे. सम्राट चौधरी ने कहा कि पटना में पहली बार किसी प्रधानमंत्री का रोड शो होने वाला है. 12 मई की शाम वह बेली रोड से चलकर आएंगे और पूरे डाक बंगला के इलाका में रोड शो होगा.

पीएम अबतक कर चुके हैं पांच दौराः लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री अब तक पांच बार बिहार का दौरा कर चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 7 जनसभा भी. चार जनसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हुए हैं. जबकि तीन सभा जो कि गया, पूर्णिया और दरभंगा में हुई उसमें मुख्यमंत्री शामिल नहीं हुए थे. अब प्रधानमंत्री 12 मई को पटना में रोड शो के साथ 13 मई को हाजीपुर और सारण सहित तीन बड़ी जनसभा भी करेंगे. प्रधानमंत्री का 2 दिनों का कार्यक्रम है. जदयू नेताओं के अनुसार मुख्यमंत्री पटना में पीएम के रोड शो और जनसभा में भी शामिल हो सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details