राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री भजनलाल आज दिल्ली दौरे पर, कल हरियाणा में और 28 सितंबर को झारखंड में भरेंगे हुंकार - CM Bhajanlal Sharma - CM BHAJANLAL SHARMA

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अगले चार दिन तीन राज्यों के प्रवास पर रहेंगे. बुधवार दोपहर बाद दिल्ली के लिए रवाना होंगे तो 26 और 27 सितम्बर को हरियाणा में विभिन्न चुनावी सभाओं को सम्बोधित करेंगे. इसके बाद 28 सितंबर को झारखंड में परिवर्तन यात्रा जनसभा भाजपा के पक्ष में माहौल तैयार करेंगे.

मुख्यमंत्री भजनलाल का दौरा
मुख्यमंत्री भजनलाल का दौरा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 25, 2024, 1:08 PM IST

जयपुर : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार को दिल्ली दौरे पर रहेंगे. दोपहर बाद 2:45 पर दिल्ली के लिए रवाना होंगे. दिल्ली दौरे के दौरान सीएम भजनलाल केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात कर सकते हैं. प्रदेश में होने वाले 7 सीटों के उपचुनाव को लेकर चर्चा हो सकती है. वहीं, इसके बाद अगले दो दिन यानी 26 और 27 सितंबर को हरियाणा में विभिन्न चुनावी सभाओं को सम्बोधित करेंगे. इसके बाद 28 सितंबर को झारखंड में परिवर्तन यात्रा जनसभा भाजपा के पक्ष में माहौल तैयार करेंगे.

चार दिन तीन राज्यों का दौरा :मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 26 और 27 सितंबर को हरियाणा में विभिन्न चुनावी सभाओं के बाद 28 सितंबर को झारखंड में परिवर्तन यात्रा जनसभा को संबोधित करेंगे. शर्मा 26 सितंबर को समलखा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी मनमोहन भड़ाना के समर्थन में अनाज मंडी, समलखा में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. इसी दिन एक दूसरी जनसभा में वे राई विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कृष्णा गहलावत के समर्थन में राई के कम्यूनिटी सेंटर में आयोजित सभा को संबोधित करेंगे.

इसे भी पढ़ें.सीएम भजनलाल ने जाने-अनजाने में हुई गलतियों के लिए मांगी माफी, कहा- यह आत्मशुद्धि और मानसिक शांति का जरिया

सीएम इन्द्री विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी राम कुमार कश्यप के समर्थन में इन्द्री स्थित बजाज फार्म में भी जनसभा करेंगे. चुनावी दौरे के दूसरे दिन मुख्यमंत्री भजनलाल 27 सितंबर को हरियाणा में ही 3 अन्य चुनावी सभाएं करेंगे, जिनमें पहली चुनावी सभा आसन्ध विधानसभा सीट के लिए भाजपा प्रत्याशी योगेन्द्र राणा के समर्थन में करनाल जिले के जुण्डला अनाज मंडी में होगी. वहीं, दूसरी चुनावी सभा तोशम विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी श्रुति चौधरी के समर्थन में बापोदा गांव में और तीसरी चुनावी सभा नांगल चौधरी विधानसभा सीट के लिए भाजपा प्रत्याशी डॉ. अभय सिंह यादव के समर्थन में नांगल चौधरी की अनाज मंडी में आयोजित होगी. इसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सम्बोधित करेंगे. इसके पश्चात मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 28 सितंबर को झारखंड जाएंगे. वहां पर देवघर में परिवर्तन यात्रा जनसभा को संबोधित करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details