राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कानून व्यवस्था की रिव्यू मीटिंग में CM भजनलाल के सख्त तेवर, अधिकारियों को दिए ये निर्देश - Law and order review meeting - LAW AND ORDER REVIEW MEETING

प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सीएम भजन लाल शर्मा ने शनिवार को देर शाम मुख्यमंत्री कार्यालय में प्रदेश में कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि समस्त अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रेंज में दौरा करें और जिलेवार कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग करें.

कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक
कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 1, 2024, 7:58 AM IST

Updated : Sep 1, 2024, 8:08 AM IST

जयपुर : प्रदेश की कानून व्यवस्था को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एक्शन में हैं. अपने तीन दिन के मुंबई दौरे से लौटने के बाद सीएम ने प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था को लेकर उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक ली. इस दौरान सीएम ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. अपराध के खिलाफ पुलिस जीरो टॉलरेंस की नीति से सख्त से सख्त कार्रवाई करे. पुलिस विभाग को पूर्ण मुस्तैदी से प्रदेश में आमजन को भयमुक्त वातावरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.

साइबर क्राइम पर रोकथाम जरूरी :मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने निर्देश दिए कि सभी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रेंज में दौरा करें और जिलेवार कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग करें. उन्होंने पुलिस विभाग को प्रदेश में आपराधिक घटनाओं को लेकर की गई कार्रवाई एवं सकारात्मक कार्यों की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से आमजन तक पहुंचाने के लिए निर्देशित किया. सीएम ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि साइबर क्राइम पर रोकथाम जरूरी है. इसके लिए आमजन को जागरूक किया जाए और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई निरंतर जारी रखें. साथ ही नारकोटिक्स से संबंधित मामलों और अवैध खनन पर भी त्वरित कार्रवाई करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस विभाग को बदलते समय के साथ सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखनी है, इसके लिए आईटी विशेषज्ञों की सहायता ली जाए.

पढ़ें.पुलिस ऑफिसर्स कांफ्रेंस: सीएम भजनलाल करेंगे शुभारंभ, 'पुलिसिंग विद एक्सीलेंस-द वे फॉरवर्ड' थीम पर होंगे सेशंस

महिलाओं को सुरक्षित और भयमुक्त वातावरण मिले :मुख्यमंत्री भजनलाल ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं को सुरक्षित और भयमुक्त वातावरण उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है. उन्होंने पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रदेश में महिला सुरक्षा को लेकर कालिका यूनिट के गठन की कार्रवाई को शीघ्र पूरा किया जाए. बैठक में गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आनन्द कुमार, पुलिस महानिदेशक यू.आर. साहू, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय आलोक गुप्ता सहित पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

Last Updated : Sep 1, 2024, 8:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details