जयपुर : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से अजमेर ख्वाजा साहब के उर्स के मुबारक मौके पर मंगलवार को चादर पेश की जाएगी. अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष हमीद खान मेवाती और अन्य कार्यकर्ताओं को सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर सीएम भजनलाल ने चादर सौंपी. इसके बाद आज इस चादर को पार्टी मुख्यालय से रवाना किया गया. चादर पेश करने के बाद बुलंद दरवाजे से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का संदेश पढ़ा जाएगा.
अमन चैन का संदेश :अल्पसंख्यक मोर्चे के अध्यक्ष हमीद खान मेवाती ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से प्रदेश और देश में अमन चैन कायम हो. इस भावना के साथ ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में चादर पेश की जाएगी. चादर पेश करने के बाद सीएम भजनलाल की ओर से दिए गए संदेश को भी पढ़ा जाएगा. यह चादर अमन चैन का संदेश लेकर जा रही है.
अल्पसंख्यक मोर्चे के अध्यक्ष हमीद खान मेवाती (ETV Bharat Jaipur) इसे भी पढे़ं.813वां उर्स: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट की ओर से गरीब नवाज दरगाह में पेश हुई चादर
अजमेर दरगाह के नीचे मंदिर होने को लेकर चल रहे विवाद के सवाल पर हमीद खान ने कहा कि जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से ख्वाजा की दरगाह पर चादर पेश की जा चुकी है, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से चादर पेश की जा रही है, तो यह संदेश है उन लोगों के लिए जो देश में अमन चैन की भावना को प्रभावित करना चाह रहे हैं. अजमेर ख्वाजा साहब के उर्स के मुबारक मौके पर जिस तरह से अमन चैन का संदेश के साथ तमाम बड़े से लेकर छोटे नेताओं की ओर से चादर पेश की गई तो इससे बड़ा भाई चारा क्या होगा?
इसे भी पढे़ं.813वां उर्स: जम्मू कश्मीर सीएम उमर अब्दुल्ला और नेशनल कांफ्रेंस के फारुख अब्दुल्ला की ओर से दरगाह में पेश हुई चादर