बागपत: छपरौली कस्बे के उच्च प्राथमिक विद्यालय में 8वीं क्लास के छात्र से तमंचा बरामद होने के बाद सनसनी फैल गई. स्कूल की अध्यापिकाओं ने बच्चे से तमंचा लेते हुए पुलिस को दे दिया. पुलिस ने पूरे मामले की जांच-पड़ताल करते हुए अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस आरोपी छात्र और पिता से पूछताछ कर रही है.
छपरौली कस्बे के रहने वाले 12 साल के छात्र ने क्लास में बैग से तमंचा निकालकर अपने दोस्तों को दिखाया तो वह डर गए. उन्होंने पहले अध्यापिका को बताया. इसके बाद अध्यापिका ने छात्र के पास से तमंचा छीन लिया और पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने स्कूल पहुंचकर तमंचे को बरामद कर लिया. छात्र के पास तमंचा देखकर दूसरे बच्चे भी डर गए.
इसे भी पढ़े-कमर में तमंचा लगाकर भाग रहा था, पुलिस ने दबोचा तो बोला- शादी में चलाउंगा गोलियां
छात्र ने पुलिस को बताया, कि घर पर काफी समय से तमंचा रखा हुआ था. वह इसे उठाकर स्कूल में ले गया था. हालांकि उसका स्कूल में किसी छात्र से झगड़ा नहीं हुआ था. पुलिस ने छात्र के पिता से भी जानकारी लेनी चाही, लेकिन उसने पुलिस को इस बारे में जानकारी नहीं दी, जिसके बाद पुलिस लौट आयी. अध्यापिका ने थाने में तहरीर नहीं दी है. तहरीर देने से बचने के लिए दूसरे दिन अध्यापिका ने अवकाश ले लिया. दूसरी अध्यापिका जब स्कूल आयी, तब तहरीर दी गयी.
छपरौली थान के एसएसआइ गवेंद्र पाल सिंह ने बताया, कि छपरौली कस्बे में उच्च प्राथमिक विद्यालय में कक्षा आठ के छात्र से 12 बोर का तमंचा बरामद हुआ है. स्कूल की अध्यापिका ने थाने में कार्रवाई के लिए तहरीर दी है. छात्र और उसके पिता से पूछताछ की गई है, ऐसा कोई ठाेस कारण सामने नहीं आया है कि तमंचा कहां से आया. छात्र के पिता से सघन पूछताछ कर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़े-लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे ने 2 साथियों के साथ मिलकर हिस्ट्रीशीटर पर बरसाईं गोलियां, बाजार में दहशत, धड़ाधड़ गिरे दुकानों के शटर - lawrence bishnoi henchman firing