राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पंजाबी सिंगर काका के कार्यक्रम में चले लात-घूंसे, टिकट लेने के बाद भी दर्शकों को नहीं मिली एंट्री - CLASH IN CHURU LIVE CONCERT

पंजाबी सिंगर के लाइव प्रोग्राम में लात-घूंसे चले. इस दौरान मारपीट की भी नौबत आ गई.

पंजाबी सिंगर के लाइव प्रोग्राम में लात-घूंसे चले
पंजाबी सिंगर के लाइव प्रोग्राम में लात-घूंसे चले (ETV Bharat Churu)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 8 hours ago

Updated : 7 hours ago

चूरू : शहर के सरदारशहर में पंजाबी सिंगर काका के कार्यक्रम में जमकर हंगामा हुआ. आयोजकों पर नियम विरुद्ध जाकर आयोजन करने का आरोप है. इस कारण पंजाबी सिंगर के लाइव कॉन्सर्ट में मारपीट तक की नौबत आ गई. कार्यक्रम में मौजूद लोगों के बीच जमकर लात, घूंसे चलते हुए दिखाई दिए. इसके बाद मुख्य दरवाजे पर लोगों की एंट्री बंद कर दी गई. जिन लोगों ने पैसे देकर टिकट खरीदी थी, उन्हें भी एंट्री नहीं मिली, ऐसे में लोग आक्रोशित हो गए. इसके बाद टिकट हाथ में लिए लोग कार्यक्रम स्थल के बाहर प्रदर्शन करने लगे.

सरदारशहर थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज ने बताया कि सूचना पर मौके पर पुलिस जाप्ता पहुंचा और कार्यक्रम स्थल के बाहर हो रहे हंगामे को शांत करवाया. भीड़ के चलते एक बार मामला गर्माया, लेकिन बाद में पुलिस के पहुंचने के बाद मामला शांत हो गया.

पढे़ं.क्लब में जमकर चले लात-घूंसे, पूर्व मंत्री के भतीजे पर मारपीट का आरोप, खाचरियावास बोले- सीसीटीवी फुटेज में परिवार का कोई सदस्य नहीं - Fight is Club

लोगों का आरोप था कि उन्होंने 700 रुपए प्रति व्यक्ति देकर टिकट खरीदी थी, लेकिन यहां पर घंटों बीत जाने के बाद भी एंट्री नहीं मिल रही है. शहर के बीचों-बीच आयोजित हुआ इस कार्यक्रम में न तो वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था थी और न ही भीड़ को देखते हुए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था थे. अंदर मारपीट की घटना होने के बाद मौके पर पुलिस जाप्ता पहुंचा और मुख्य गेट का दरवाजा खुलवाया, इसके बाद कार्यक्रम स्थल के अंदर बंद लोगों ने बाहर आकर राहत की सांस ली.

Last Updated : 7 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details