चूरू : शहर के सरदारशहर में पंजाबी सिंगर काका के कार्यक्रम में जमकर हंगामा हुआ. आयोजकों पर नियम विरुद्ध जाकर आयोजन करने का आरोप है. इस कारण पंजाबी सिंगर के लाइव कॉन्सर्ट में मारपीट तक की नौबत आ गई. कार्यक्रम में मौजूद लोगों के बीच जमकर लात, घूंसे चलते हुए दिखाई दिए. इसके बाद मुख्य दरवाजे पर लोगों की एंट्री बंद कर दी गई. जिन लोगों ने पैसे देकर टिकट खरीदी थी, उन्हें भी एंट्री नहीं मिली, ऐसे में लोग आक्रोशित हो गए. इसके बाद टिकट हाथ में लिए लोग कार्यक्रम स्थल के बाहर प्रदर्शन करने लगे.
सरदारशहर थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज ने बताया कि सूचना पर मौके पर पुलिस जाप्ता पहुंचा और कार्यक्रम स्थल के बाहर हो रहे हंगामे को शांत करवाया. भीड़ के चलते एक बार मामला गर्माया, लेकिन बाद में पुलिस के पहुंचने के बाद मामला शांत हो गया.